कटी केबिल की चपेट में आने से किसान पुत्र की मौत

विढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोरगी में धान की नर्सरी में पानी भरने के दौरान करंट लगने से गुरुवार को किसान पुत्र की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:31 PM (IST)
कटी केबिल की चपेट में आने से किसान पुत्र की मौत
कटी केबिल की चपेट में आने से किसान पुत्र की मौत

जागरण संवाददाता, महुली (सोनभद्र) : विढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोरगी में धान की नर्सरी में पानी भरने के दौरान करेंट लगने से गुरुवार को एक किसान पुत्र की मौत हो गई। हादसे में 15 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र दिनेश गौड़ निवासी कोरगी की गुरुवार को दोपहर तब मौत हुई जब वह अपने खेत में लगे धान की नर्सरी में पानी डाल रहा था। बताया जा रहा है कि जिस केबिल से मोटर चल रही थी वह कहीं कटी हुई थी। तार पर संतोष का पैर पड़ा तो वह करेंट की चपेट में आ गया। उसे तेज झटका लगा। तत्काल घरवाले उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचे। वहां चिकित्सक ने जांच करके मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल से मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

chat bot
आपका साथी