डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान, बोआई पिछड़ने की आशंका

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) खरीफ के बाद अब रबी का सीजन शुरू होने के साथ ही तहसील मुख्यालय पर खाद की किल्लत शुरू हो गई। इसके लिए क्षेत्रीय किसान लैंपस को ओर टकटकी लगाना शुरू कर दिए। जब केंद्र प्रभारी एक दो दिन के अंदर खाद आने की बात कहकर उन्हें टरका रहे है। यह नजारा लगभग सभी समितियों पर देखने को मिल रहा है। वहीं किसान एक दूसरे के गांव में खाद वितरण की सूचना के लिए परेशान दिख रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:01 PM (IST)
डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान, बोआई पिछड़ने की आशंका
डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान, बोआई पिछड़ने की आशंका

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : खरीफ के बाद अब रबी का सीजन शुरू होने के साथ ही तहसील मुख्यालय पर खाद की किल्लत शुरू हो गई। इसके लिए क्षेत्रीय किसान लैंपस को ओर टकटकी लगाना शुरू कर दिए। जब केंद्र प्रभारी एक दो दिन के अंदर खाद आने की बात कहकर उन्हें टरका रहे है। यह नजारा लगभग सभी समितियों पर देखने को मिल रहा है। वहीं किसान एक दूसरे के गांव में खाद वितरण की सूचना के लिए परेशान दिख रहे है। प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने अन्नदाताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी से खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता कराने की गुहार लगाई है। कभी बारिश तो कभी सूखे की मार झेलने वाले किसानों की समस्याएं कम होती नही दिख रही हैं। बीते खरीफ की फसल में यूरिया खाद के लिए लाठियां खा चुके लोगों की रबी फसल की सीजन शुरू होने के साथ ही सहकारी समितियों से डीएपी खाद नदारद होने की चिता सताने लगी है। गांवों में स्थित समितियों पर खाद की उपलब्धता के बारे में पतारसी करने का सिलसिला चल पड़ा है। ब्लाक क्षेत्र के तमाम किसान गेंहू के लिए खेत तैयार कर डीएपी खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं। किसान त्रिवेणी, परमेश्वर, उदय,शंकर, जगत, प्रदीप, दिनेश, संतोष, विजय समेत अन्य किसान समय से खाद नहीं मिलने के कारण गेहूं की खेती पिछड़ने की आशंका जताते हुए बताया कि जब भी बोआई, रोपाई की समय आती हैं तो इसकी किल्लत शुरू हो जाती हैं। एडीओ कोआपरेटिव संत कुमार ने बताया कि डीएपी खाद के लिए रैक लगने वाली हैं। जल्द किसानों को भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी