अवैध नर्सिंग होम व ोक्लीनिकों की जांच शुरू

जनपद में अवैध रुप से संचालित नर्सिंग होम निजी क्लीनिकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दक्षिणांचल में भी जांच व कर्रवाई शुरु हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:58 PM (IST)
अवैध नर्सिंग होम व ोक्लीनिकों की जांच शुरू
अवैध नर्सिंग होम व ोक्लीनिकों की जांच शुरू

जासं, बीजपुर (सोनभद्र) : जनपद में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, निजी क्लीनिकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दक्षिणांचल में भी जांच व कार्रवाई शुरू हुई है। बीजपुर क्षेत्र में जांच करने पहुंचे म्योरपुर सीएचपी प्रभारी अधीक्षक डा. राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ जांच अभियान चलाया गया। टीम द्वारा छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई निजी क्लिनिक, मेडिकल स्टोर, पैथोलाजी संचालक छापेमारी की भनक लगते ही अपने-अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिराकर मौके से फरार हो गए। टीम ने बीजपुर स्थित एक नर्सिंग होम की जांच कर तीन दिनों के अंदर संबंधित पेपर जमा करने को कहा गया। डाक्टर राजीव रंजन ने बताया कि काफी दिनों से क्षेत्र में अवैध तरीके से निजी क्लिनिक एवं पैथोलाजी सेंटर संचालित होने की सूचना मिल रही थी, जो गरीब आदिवासी व ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। समुचित कागजात एवं लाइसेंस के बगैर कोई भी क्लिनिक एवं पैथोलाजी सेंटर को संचालित नहीं होने दिया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी