नामांकन पत्रों की जांच, आज होगी नाम वापसी

जागरण संवाददाता सोनभद्र 17 व 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:50 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:01 PM (IST)
नामांकन पत्रों की जांच, आज होगी नाम वापसी
नामांकन पत्रों की जांच, आज होगी नाम वापसी

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: 17 व 18 अप्रैल को दाखिल किए गए प्रधान, बीडीसी सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्रों की जांच अंतिम दिन मंगलवार को भी जारी रही। सोमवार को भी नामांकन पत्रों की जांच की गई थी। पंचायत पदों पर पर्चा दाखिला करने वाले उम्मीदवार नामांकन पत्रों की जांच को लेकर मंगलवार सुबह ही ब्लाकों में पहुंच गए। हालांकि, ब्लाकों में दावेदारों की भीड़ जमा नहीं हुई, लेकिन नामांकन काउंटरों पर लाइन जरूर नजर आई। ब्लाक पहुंचे उम्मीदवारों में असमंजस नजर आया। नामांकन पत्र में सभी प्रपत्र लगाने के बाद भी जांच पूरी होने तक उम्मीदवारों में बेचैनी नजर आई। बुधवार की सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी का कार्य चलेगा। इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य किया जाएगा। सदर ब्लाक में भी जुटे उम्मीदवार

सदर ब्लाक परिसर के बाहर व अंदर सुबह से ही उम्मीदवारों की गतिविधि तेज थी। दोपहर के वक्त भी उम्मीदवार अपनी स्थिति साफ करने के लिए कड़ी धूप में भी इधर-उधर टहलते दिखे। इस दौरान कई बार भीड़ लगने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बावजूद इसके उम्मीदवार व उनके समर्थक पूरे दिन अपना व विपक्षी की स्थिति जानने के लिए परेशान दिखे। आलम यह था कि नामांकन कक्षों के बाहर दावेदारों की लाइन लगी नजर आई। कुछ उम्मीदवारों ने अपने प्रस्तावकों को भेजकर नामांकन पत्रों की जांच का काम देखा। कोविड नियमों का कहीं ख्याल, कहीं पर अनदेखी

नामांकन पत्र जांच के अंतिम दिन मंगलवार को कोविड गाइडलाइन की अनदेखी का नजारा आम रहा। कुछ एक स्थानों पर लोग इसका पालन करते दिखे, लेकिन अधिकांश स्थानों पर लोग भीड़ एकत्रित करने से गुरेज नहीं किया। नाम-निर्देशन पत्रों की जांच में शामिल होने पहुंचे उम्मीदवार अथवा उनके समर्थकों ने कोरोना से बचाव का पालन नहीं किया। इसके कारण बार-बार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को मैदान में उतरना पड़ा। .कहीं कोई कमी तो नहीं रही

म्योरपुर ब्लाक के नामांकन कक्षों के बाहर लाइन में लगे उम्मीदवार एक ही बात को लेकर परेशान दिखे कि, नामांकन पत्र में कोई कमी तो नहीं रह गई। आपस में इस बात पर चर्चा भी हुई। हालांकि, नामांकन पत्र की जांच के बाद उम्मीदवार के चेहरे पर मुस्कान नजर आई।

chat bot
आपका साथी