आवेदन करने वाले हर पात्र को मिलेगा शादी अनुदान का लाभ

दैनिक जागरण के कार्यक्रम प्रश्न पहर में मंगलवार को सम्मानित पाठकों के सवालों का जवाब देने के लिए राब‌र्ट्सगंज स्थित कार्यालय में मौजूद रहे जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी। दोपहर एक बजे से दो बजे के मध्य उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए फोन पर बेबाकी से जवाब दिया। विभाग की योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि हर पात्र को शादी अनुदान योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए बस आवेदन करने की जरूरत है। उन्होंने आवेदन का सही तरीका बताया। छात्रवृत्ति योजना के साथ ही अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। पाठकों व अधिकारी के सवाल-जवाब के कुछ अंश..।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:17 PM (IST)
आवेदन करने वाले हर पात्र को मिलेगा शादी अनुदान का लाभ
आवेदन करने वाले हर पात्र को मिलेगा शादी अनुदान का लाभ

दैनिक जागरण के कार्यक्रम प्रश्न पहर में मंगलवार को सम्मानित पाठकों के सवालों का जवाब देने के लिए राब‌र्ट्सगंज स्थित कार्यालय में मौजूद रहे जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी। दोपहर एक बजे से दो बजे के मध्य उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए फोन पर बेबाकी से जवाब दिया। विभाग की योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि हर पात्र को शादी अनुदान योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए बस आवेदन करने की जरूरत है। उन्होंने आवेदन का सही तरीका बताया। छात्रवृत्ति योजना के साथ ही अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। पाठकों व अधिकारी के सवाल-जवाब के कुछ अंश..।

सवाल : शादी अनुदान के लिए 27 जुलाई को आवेदन किया था, अभी नहीं मिला?

जवाब : विभाग के पोर्टल पर आपका पंजीकरण दिखा रहा है। दुद्धी तहसील से अभी फारवर्ड नहीं किया गया है। वहां से फारवर्ड होने के बाद योजना का लाभ मिलेगा। सवाल : शादी अनुदान योजना क्या है?

जवाब : पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के तहत गरीब परिवारों में बेटी की शादी पर 20 हजार रुपये का अनुदान मिलता है। इसके लिए कोई भी पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकता है।

सवाल : शादी अनुदान के आवेदन के लिए क्या-क्या जरूरी है?

जवाब : अगर आपको शादी अनुदान योजना के तहत लाभ लेना है तो आवेदन के लिए जो पात्रता निर्धारित की गई है उसके तहत आवेदन करना होगा। सबसे पहले तो शहरी क्षेत्र के लिए 56,480 रुपये व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46,080 रुपये तक का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए। लड़की-लड़का की उम्र का प्रमाण पत्र, लड़की के माता या पिता का आधारकार्ड, जाति प्रमाणपत्र, लड़की की दो फोटो, उसका आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कापी, शादी का कार्ड साथ में लेते हुए आवेदन करना होगा।

सवाल : छात्रवृत्ति या शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए क्या मेरिट भी जरूरी है?

जवाब : अगर आप पात्र हैं और आवेदन करते हैं तो आपको नियमानुसार छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति मिलेगी। हां बजट के अनुसार ही मिलता है इस लिए कुछ अंक निर्धारित हो सकता है। सवाल : छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय क्या-क्या चाहिए?

जवाब : आप किसी भी सहज जन सेवा केंद्र से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपका आधारकार्ड, स्कूल की डिटेल और पूर्व की कक्षा का विस्तृत विवरण जरूरी होता है। आय प्रमापणत्र, जाति प्रमाण पत्र भी देना आवश्यक है। सवाल : पिछड़े वर्ग के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कैसे मिलता है?

जवाब : पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था है। इसमें दो तरह के प्रशिक्षण हैं। इसमें आवेदन करने वाले को ट्रिपल सी और ओ लेबल का प्रशिक्षण दिया जाता है। सवाल : शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन कहां करना होता है?

जवाब : इस योजना के तहत आवेदन करना बिल्कुल आसान है। आप सभी जरूरी कागजात तैयार कराकर आनलाइन आवेदन करें। वह बीडीओ या एसडीएम व विभाग को जाएगा। वहां से सत्यापन कराकर आगे की कार्रवाई की जाती है। इसके लिए लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल होनी चाहिए।

सवाल : शादी के कितने दिन बाद अनुदान के लिए आवेदन होता है?

जवाब : कोई भी व्यक्ति शादी के 90 दिन के पहले या 90 दिन के बाद तक इस योजना में आवेदन कर सकता है। इन लोगों ने किया फोन

प्रश्न पहर कार्यक्रम में महुली से अरुण कुमार गुप्ता, दुद्धी से रंजीत कुमार, जमुना प्रसाद, कोन से आशीष कुमार गुप्ता, भरहरी से आदित्य, कूसी से रामजी सिंह, वैनी से बृजेश, जितेंद्र, हिदुआरी से रामप्रसाद आदि ने फोन किया।

chat bot
आपका साथी