बिना ड्रेस कोड के कॉलेज परिसर में नहीं दी गई इंट्री

पीजी कालेज परिसर में अनाधिकृत लोगों का प्रवेश रोकने के लिए महाविद्यालय प्रशासन का रुख मंगलवार को और सख्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 07:54 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:06 AM (IST)
बिना ड्रेस कोड के कॉलेज परिसर में नहीं दी गई इंट्री
बिना ड्रेस कोड के कॉलेज परिसर में नहीं दी गई इंट्री

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : पीजी कालेज परिसर में अनाधिकृत लोगों का प्रवेश रोकने के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को सख्त रूख अख्तियार कर लिया। प्राचार्य डा. नीलांजन मजूमदार के सख्त निर्देश पर बगैर ड्रेस कोड के आए विद्यार्थियों को मंगलवार को महाविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया। इसके साथ ही परिसर में आने वाले हरेक छात्र-छात्राओं का विवरण आगन्तुक रजिस्ट्रर में दर्ज किया गया। इसको लेकर छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने अपना विरोध भी दर्ज कराया। किन्तु महाविद्यालय प्रशासन ने दो टूक शब्दों में कहा कि छात्राओं की सुरक्षा के लिहाज से लिए गए निर्णय में कोई फेरबदल नहीं होगा।

मंगलवार को महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। परिसर में जाने के लिए मुख्य गेट में ही लगे छोटे दरवाजे से ड्रेस कोड में आये छात्रों का पूरा ब्यौरा बकायदे रजिस्ट्रर में दर्ज करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था, अचानक इस परिवर्तन से नवनिर्वाचित छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्राचार्य से आपत्ति दर्ज कराया। इसको लेकर प्रशासनिक दस्ते एवं पदाधिकारियों के बीच बहसबाजी भी हुई, लेकिन प्राचार्य ने पदाधिकारियों के मुख्य गेट खोलने वाली मांग को खारिज करते हुए कहा कि विद्यालय में अध्ययन करने आने वाले विद्यार्थियों को ही अब प्रवेश मिलेगा।

chat bot
आपका साथी