न्याय व अधिकारों के प्रति जागरूकता पर बल

जासं सोनभद्र अधिवक्ता परिषद सोनभद्र इकाई ने शुक्रवार को तहसील सभागार में अधिवक्ता परिषद का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:05 PM (IST)
न्याय व अधिकारों के प्रति जागरूकता पर बल
न्याय व अधिकारों के प्रति जागरूकता पर बल

जासं, सोनभद्र : अधिवक्ता परिषद सोनभद्र इकाई ने शुक्रवार को तहसील सभागार में अधिवक्ता परिषद का स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान न्याय के प्रति जागरूकता व अपने अधिकारों के प्रति चेतना उत्पन्न करने पर बल दिया गया।

इस दौरान अधिवक्ता परिषद के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र पांडेय ने कहा कि अधिवक्ता परिषद के जनक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी भारत के एक महान शिल्पी थे, जिनके प्रयासों से भारत देश का मौजूदा स्वरूप हम लोगों को दिखाई दे रहा है। वर्ष 1975 से 77 के दौरान उपजी परिस्थितियों में अधिवक्ता समाज में भी इस बात की आवश्यकता महसूस होने लगी थी कि अधिवक्ताओं का एक संगठन खड़ा करके दमनकारी परिस्थितियों का मुकाबला किया जा सके। इसके लिए दत्तोपंत ठेंगड़ी ने भारत स्तर पर एक बड़ा संगठन तैयार किया और न्याय को सबसे निचली इकाई तक न्याय के प्रति जागरूकता व अपने अधिकारों के प्रति चेतना उत्पन्न किया जाय, जिसमें अधिवक्ता परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्य वक्ता अधिवक्ता अरुण प्रताप सिंह ने अधिवक्ता परिषद की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि अधिवक्ता ही वह समाज है जो भारत माता के अखंड स्वरूप को पुन: हासिल करने में सबसे अधिक भूमिका निभा सकता है। मुख्य अतिथि कृपा नारायण मिश्र एडवोकेट ने कहा कि अखंड भारत का जो नक्शा भारत माता मंदिर विद्यापीठ वाराणसी में मौजूद है, उस स्वरूप को हासिल करने में हम सबको अपनी भूमिका निभानी चाहिए और यह गौरवशाली परंपरा जो अधिवक्ता परिषद ने चला रखी है वह आने वाली पीढि़यों तक और अधिक मजबूत रूप में हस्तांतरित की जानी चाहिए। अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष शशांक शेखर कात्यान एडवोकेट व संचालन सोबाए महामंत्री नीरज कुमार सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष सीपी द्विवेदी रहे। विषय प्रवर्तन राजीव सिंह गौतम एडवोकेट ने किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष सुनील कुमार मालवीय, कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, प्रकाशन मंत्री राघवेंद्र त्रिपाठी, दीपेश दीक्षित, संजीत चौबे, इंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र केसरवानी, साइना बानो, शीला सिंह, सरिता सिंह, प्रीती पाठक, अतुल मालवीय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी