29 सितंबर से तीन घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे विद्युत कर्मी

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर उत्तर प्रदेश्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 04:50 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 04:50 PM (IST)
29 सितंबर से तीन घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे विद्युत कर्मी
29 सितंबर से तीन घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे विद्युत कर्मी

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर व अभियंता 29 सितंबर से तीन घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे। संघर्ष समिति द्वारा सरकार और प्रबंधन को भेजी गई नोटिस में कहा गया है कि यदि निजीकरण का प्रस्ताव निरस्त न किया गया तो पांच अक्टूबर से बिजली कर्मी पूरे दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे। इस दौरान ओबरा में भी बिजलीकर्मियों ने शनिवार को एक घंटे का विरोध सभा कर अपना गुस्सा प्रकट किया।

बताया कि कार्य बहिष्कार आंदोलन के पहले शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर 28 सितंबर को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपदों व परियोजनाओं पर शाम पांच बजे मशाल जुलूस निकाले जाएंगे। ओबरा में मशाल जुलूस परियोजना चिकित्सालय के पीछे कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ किया जाएगा। बताया कि संघर्ष समिति द्वारा पूर्व में ही यह नोटिस दे दी गई है कि यदि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में शामिल किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी के साथ उत्पीड़ात्मक कार्यवाही की गयी तो उसी क्षण अनिश्चितकालीन आंदोलन जिसमें हड़ताल भी होगी, प्रारम्भ कर देंगे। सभा को इं. अदालत वर्मा, इं. अभय प्रताप सिंह, प्रह्लाद शर्मा, श्रीकान्त गुप्ता, एसवीपी सिंह, लालता तिवारी, शाहिद अख्तर आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता दिनेश यादव ने तथा संचालन प्रह्लाद शर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी