बिजली की मांग 22 हजार मेगावाट पार

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) तापमान वृद्धि के साथ बढ़े उमस के कारण बिजली की मांग में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 06:07 PM (IST)
बिजली की मांग 22 हजार मेगावाट पार
बिजली की मांग 22 हजार मेगावाट पार

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : तापमान वृद्धि के साथ बढ़े उमस के कारण बिजली की मांग में भारी वृद्धि दर्ज हुई है। चालू जून के शुरूआती छह दिनों में बिजली की प्रतिबंधित मांग में 105 मिलियन यूनिट की भारी वृद्धि दर्ज हुई है। रविवार रात बिजली की अधिकतम मांग 22029 मेगावाट तक दर्ज की गई। वर्ष में पहली बार बिजली की मांग 22 हजार मेगावाट तक पहुंची है। मानसून आगमन तक फिलहाल बिजली में वृद्धि जारी रहने की संभावना है। एक जून को प्रतिबंधित मांग 311.2 मिलियन यूनिट थी, जिसमें रोजाना वृद्धि दर्ज की जा रही है। दो जून को 371.4 मिलियन यूनिट, तीन जून को 398.5 मिलियन यूनिट, चार जून को 403.6 मिलियन यूनिट, पांच जून को 404.12 मिलियन यूनिट तथा छह जून को 416.10 मिलियन यूनिट मांग दर्ज की गई। प्रदेश के सभी जनपदों में बारिश नहीं होने के कारण तापमान में पांच डिग्री से ज्यादा की वृद्धि हुई है। अभी तक जून में सबसे ज्यादा प्रतिबंधित मांग पिछले वर्ष 22110 मेगावाट दर्ज की गई थी। जिस तरह मांग में वृद्धि जारी है उससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि जून में अधिकतम प्रतिबंधित मांग का पुराना रिकार्ड टूट सकता है। लाकडाउन में मिल रही छूट के बाद बाजारों के खुलने के साथ औद्योगिक गतिविधियां बढ़ने से भी मांग में वृद्धि जारी है। समाचार लिखे जाने तक उत्पादन निगम की इकाइयों से 3242 मेगावाट, निजी इकाइयों से 6908 मेगावाट तथा जल विद्युत से 230 मेगावाट उत्पादन हो रहा था। उधर, ओबरा तापीय परियोजना से सोमवार सुबह 10 बजे 611 मेगावाट उत्पादन हो रहा था। जिसमें 200 मेगावाट वाली नौवीं इकाई से 150 मेगावाट, दसवीं से 147 मेगावाट, 11 वीं इकाइयों 161 मेगावाट तथा 12वीं इकाई से 153 मेगावाट उत्पादन हो रहा था।

chat bot
आपका साथी