बिजली की मांग 20 हजार मेगावाट पार

बेतहाशा उमस के कारण प्रदेश में एक बार फिर बिजली की मांग बढ़कर 20 हजार मेगावाट पार कर गई है। कई इकाईयों के बंद होने के कारण बढ़ी मांग को पूरा करने में पावर कारर्पोरेशन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:58 PM (IST)
बिजली की मांग 20 हजार मेगावाट पार
बिजली की मांग 20 हजार मेगावाट पार

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : बेतहाशा उमस के कारण प्रदेश में एक बार फिर बिजली की मांग बढ़कर 20 हजार मेगावाट पार कर गई है। कई इकाईयों के बंद होने के कारण बढ़ी मांग को पूरा करने में पावर कारर्पोरेशन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सोमवार को दूसरी बार बिजली की अधिकतम मांग 20017 मेगावाट दर्ज की गई। इस दौरान न्यूनतम मांग भी 10306 मेगावाट रहा। आसमान में बादलों की उमड़-घुमड़ व छिटपुट बूंदाबांदी के कारण मौसम के अनियमित रूख का सिलसिला अभी भी जारी है।

chat bot
आपका साथी