ऊर्जांचल की सड़कों पर धूल से घुटता है दम

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) आदेशों का पालन न होने पर आमजन को किस कदर समस्या होती

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:21 PM (IST)
ऊर्जांचल की सड़कों पर धूल से घुटता है दम
ऊर्जांचल की सड़कों पर धूल से घुटता है दम

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : आदेशों का पालन न होने पर आमजन को किस कदर समस्या होती है वह ऊर्जांचल के लोगों से समझा जा सकता है। औड़ी से शक्तिनगर के बीच नियमित पानी छिड़काव न होने के कारण यहां से गुजरने वालों व आसपास रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा है। आलम यह है कि दिन-रात कोल डस्ट का गुबार चारों ओर छाया रहता है। वाहनों के गुजरने के दौरान आसपास कुछ दिखाई नहीं देता है। इस मार्ग पर साप्ताहिकी बाजार, दुकान व रिहाईशी इलाके है। इस रूट पर सदैव लोगों का आवागमन होता रहता है। एनजीटी की ओवरसाइट कमेटी का क्षेत्र में अक्सर दौरा होता रहता है। लेकिन प्रदूषण से कराह रहे लोगों की समस्याओं पर उनका ध्यान नहीं जाता है। सड़क व पटरियों पर मोटी धूल की परत सदैव जमीं रहती है। जो वाहनों के गुजरने के दौरान बवंडर बनकर आसपास उड़ती रहती है। पटरियों पर पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है। परियोजनाओं की स्वीपिग मशीन महज शो पीस के लिए रखी गई है। जब कोई बड़े अधिकारी का क्षे क्षेत्र में आवागमन होता है तो स्वीपिग मशीन से सड़कों के धूल की सफाई कराई जाती है। धूल के कहर से परियोजना की कालोनी भी अछूता नहीं है। घरों के अंदर महीन कोल डस्ट चादर की तरह फैले रहते है। धूल की समस्या क्षेत्र के लिए एक नासूर बन गई है। संबंधित विभाग द्वारा प्रदूषण से बचाव के लिए धरातल पर कोई कारगर कदम नहीं उठाया जाता है। जिससें समस्या दिन-प्रतिदिन जटिल होती जा रही है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या समाधान की मांग की है।

chat bot
आपका साथी