गंदगी से कराह रहा बीजपुर बाजार

केंद्र सरकार पूरे देश में साफ-सफाई व स्वच्छता के बारे में ढि़ढोरा पिट रही है। वहीं म्योरपुर ब्लाक के जरहां न्याय पंचायत के दर्जनों गांवों में आज भी साफ-सफाई के अभाव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों, सड़कों, मुहल्लों, नालियों, बस स्टैंड, साप्ताहिक बा•ारों, गलियों, होटलों के आस-पास आज भी बजबजाती नालियों में जमा कूड़े दुर्गंध फैला रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 05:33 PM (IST)
गंदगी से कराह रहा बीजपुर बाजार
गंदगी से कराह रहा बीजपुर बाजार

जासं, बीजपुर (सोनभद्र) : केंद्र सरकार पूरे देश में साफ-सफाई व स्वच्छता के बारे में ढि़ढोरा पीट रही है। वहीं म्योरपुर ब्लाक के जरहां न्याय पंचायत के दर्जनों गांवों में आज भी साफ-सफाई के अभाव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों, सड़कों, मुहल्लों, नालियों, बस स्टैंड, साप्ताहिक बा•ारों, गलियों, होटलों के आस-पास आज भी बजबजाती नालियों में जमा कूड़े दुर्गंध फैला रहे हैं। इससे लोगों का जीना हराम हो गया है। जरहां न्याय पंचायत के बकरिहवा, जरहां, महरिकला, महुली, झीलों, सब्जी मंडी बीजपुर, मछली बा•ार बीजपुर, रिहंद परिसर के साप्ताहिक बा•ारों में हर सप्ताह बा•ार के व्यवसाइयों द्वारा बा•ार लगाये जाते हैं। जिसमें सब्जी, मांस-मछली व अन्य तरह की चीजों की बिक्री होती है। इसके बाद व्यवसायी बा•ार खत्म होते ही गंदगी बाजार में ही छोड़कर चले जाते हैं। ग्रामीण श्याम मोहन, सुखशांति, रमेश गुप्ता, बल¨वदर, आकाश कुमार ने इसे लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी