पुलिस की सुस्ती से बढ़ रहा आक्रोश

जागरण संवाददाता, बीजपुर (सोनभद्र) : ओवरलोड बालू परिवहन पर गतदिनों शासन द्वारा सख्त कदम उठ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 04:35 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 04:35 PM (IST)
पुलिस की सुस्ती से बढ़ रहा आक्रोश
पुलिस की सुस्ती से बढ़ रहा आक्रोश

जागरण संवाददाता, बीजपुर (सोनभद्र) : ओवरलोड बालू परिवहन पर गतदिनों शासन द्वारा सख्त कदम उठाये जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस की उदासीनता से क्षेत्र में पुन: ओवरलोड बालू परिवहन का सिलसिला जारी हो गया है। दुद्धी एसडीएम व एआरटीओ द्वारा बालू की अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए गत 10 दिनों पूर्व ताबड़तोड़ छापेमारी कर बंद कराया था।जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन पुन: बालू का अवैध परिवहन शुरू हो गया है। सीमावर्ती मध्य प्रदेश के बैढ़न इलाके से आ रही सैकड़ों ओवरलोड ट्रकों की न तो स्थानीय पुलिस जांच कर रही है। बैढ़न के बालू खनन कंद्रों पर ट्रकों को 600 घन फीट बालू लो¨डग का रॉयल्टी और परमिट दिया जा रहा है। लो¨डग 1000 घन फीट तक ट्रकों में पटरा लगाकर परिवहन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने मानक से अधिक लो¨डग कर के परिवहन कर रहे लोगों पर सख्त कदम उठाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी