अर्हता पूरी करें, दिव्यांग हैं तो भी बनेगा डीएल

कॉमन इंट्रो.. दैनिक जागरण की तरफ से आयोजित प्रश्न प्रहर कार्यक्रम में गुरुवार को राबट्स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 04:32 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 04:32 PM (IST)
अर्हता पूरी करें, दिव्यांग हैं तो भी बनेगा डीएल
अर्हता पूरी करें, दिव्यांग हैं तो भी बनेगा डीएल

कॉमन इंट्रो..

दैनिक जागरण की तरफ से आयोजित प्रश्न प्रहर कार्यक्रम में गुरुवार को राब‌र्ट्सगंज स्थित कार्यालय में सम्मानित पाठकों के सवालों का जवाब देने के लिए मौजूद थे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एसपी ¨सह। दोपहर 12 से एक बजे के बीच उन्होंने जिले के कोने-कोने से फोन करने वाले पाठकों के सवालों का जवाब वेबाकी से दिया। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बारे में बताया तो वहीं सामान्य मामलों के निस्तारण के लिए दफ्तर में बुलाया। दिव्यांगजनों के ड्राइ¨वग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को उन्होंने बड़े ही रोचक अंदाज में बताया। उनके जवाब से पाठक संस्तुष्ट भी हुए। एआरटीओ और पाठकों के सवाल जवाब के कुछ अंश..।

सवाल: म्योरपुर, बीजपुर व बभनी क्षेत्र के ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं।

जवाब : इस इलाके में ओवरलोड वाहनों के चलने की सूचना पर बीते दिनों बड़ी कार्रवाई की गई है। आगे भी की जा रही है।

सवाल : तेलगुड़वा, कोन के इलाके में डग्गामार वाहनों से दुर्घटनाएं हो रही हैं।

जवाब : डग्गामार वाहनों के खिलाफ पहले भी अभियान चलाया गया था। आगे भी चलाया जायेगा। पकड़े जाने पर कार्रवाई भी हो रही है।

सवाल : तेज हार्न वाले वाहनों की वजह से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।

जवाब : तेज हार्न वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई चल रही है। जल्द ही ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान भी चलेगा।

सवाल : ओबरा क्षेत्र में प्राइवेट वाहन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

जवाब : काफी संख्या में नियमों का उल्लंघन करने वाली स्कूल बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जल्द ही और बड़ी कार्रवाई की जायेगी।

सवाल : मधुपुर में आटो चालकों की मनमानी पार्किंग की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं।

जवाब : इसकी शिकायत मिली थी। इस पर काफी संख्या में कार्रवाई भी की गई है। जल्द ही मधुपुर में जांच की जायेगी।

सवाल : कुछ वाहनों में नंबर इस तरह से लिखा होता है कि दुर्घटना करने के बाद कोई उन वाहनों का नंबर भी नहीं लिख पाता।

जवाब: वाहन पर नंबर लिखने का एक नियम और तरीका होता है। जो इसका उल्लंघन करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

सवाल : एआरटीओ कार्यालय के बाहर दलालों का अड्डा बन गया है।

जवाब : आपकी जागरूकता के अभाव में ही दलाल हावी होते हैं। कार्यालय में दलालों का प्रवेश वर्जित है। जो भी व्यक्ति कार्यालय आये वह सीधे कर्मियों या अधिकारियों से मिले। दलालों के चक्कर में न पड़ें।

सवाल : खुले में कोयले का परिवहन हो रहा है।

जवाब : एनजीटी के नियमों के अनुसार ही कोयले का परिवहन किया जा सकता है। नियमानुसार जहां से कोयले का परिवहन शुरू होता है वहीं से ढंक कर होना चाहिए। शिकायत है तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

सवाल : लर्निंग ड्राइ¨वग लाइसेंस बनवाया था लेकिन छह माह से अधिक हो गये। अब क्या करें?

जवाब : लर्निंग बनाने के बाद एक माह से छह माह के भीतर ही लाइट कराना होता है। अगर नहीं कराया है तो पुन: लर्निंग बनवाना पड़ेगा।

सवाल : क्या दिव्यांगजनों का ड्राइ¨वग लाइसेंस बन सकता है?

जवाब : हां, बिल्कुल बन सकता है। इसके लिए जरूरी अर्हता पूरी करें तो डीएल बन जायेगा। जरूरी है कि जो व्यक्ति दिव्यांग हैं वह पहले वाहन खरीदें। वह वाहन दिव्यांगों के लिए ही माडल की गई होती है। रजिस्ट्रेशन के बाद लाइसेंस बनता है। लाइसेंस पर गाड़ी का नंबर भी लिखा जाता है।

----------------------------

इन इलाकों ने इन्होंने किया फोन

दैनिक जागरण के प्रश्न प्रहर में ओबरा से रमेश, संजय यादव, अनपरा से राजेश, बराक राब‌र्ट्सगंज से सुग्रीव सेठ, चोपन से चंद्रमणि, ज्ञानेंद्र पाठक, म्योरपुर से पंकज, कचनरवा से अलख नारायण, चोपन से कृपाशंकर, सलखन से विकास, हिनौता से सुरेश केशरी, मधुपुर से सुभाष चंद्र, रेणुकूट से प्रमोद शर्मा, मझुईं से हरिओम प्रसाद, चुर्क से तमेश्वर तिवारी, बभनी से सरोज, बीजपुर से सत्य नारायण, ¨वढमगंज से विनोद कुमार, मारकुंडी से अजय गुप्ता, छपका से प्रतिमा आदि ने फोन किया।

............

वाहन की पहचान के लिए एसएमएस करें : 7738399899

जिले में दोपहिया वाहनों की संख्या : 190567

चारपहिया वाहनों की संख्या : 23652

कामर्शियल वाहन : माल वाहक 14537

कार्मिशयल वाहन : सवारी गाड़ी 5695

chat bot
आपका साथी