मरम्मत के लिए खड़ी ड्रगलाइन मशीन का गिरा बूम

एनसीएल की जयंत परियोजना के खदान क्षेत्र में मंगलवार की शाम ड्रगलाइन का बूम टूट कर गिर गया। जिससे कंपनी को काफी क्षति होने का संभावना जताई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:38 PM (IST)
मरम्मत के लिए खड़ी ड्रगलाइन मशीन का गिरा बूम
मरम्मत के लिए खड़ी ड्रगलाइन मशीन का गिरा बूम

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल की जयंत परियोजना के खदान क्षेत्र में मंगलवार की शाम ड्रगलाइन मशीन का बूम टूट कर गिर गया। इससे कंपनी को काफी क्षति होने का संभावना जताई जा रही है। 24 क्यूबकि मीटर क्षमता वाली जमुना ड्रगलाइन 15 जून से ही अनुरक्षण के लिए खड़ी थी। मशीन के बूम में क्रेक हो गया था, जिसका अनुरक्षण कराने के लिए संविदाकार को लगाया गया था। मशीन से बूम को नीचे उतारा जा रहा था। इसी दौरान बूम अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। इससे अब उसे ठीक कराने में काफी धनराशि लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। संबंधित अधिकारियों द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है। कंपनी के पीआरओ राम विजय सिंह ने कहा कि ड्रगलाइन मानक के अनुय्प अनुरक्षण प्रक्रिया में थी। इसके लिए बूम को नीचे करते समय तकनीकी खामी से गिर गया। इसका जल्द अनुरक्षण कर उसे संचालित करा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी