रेलवे स्टेशन की सुविधाओं को बेहतर करने का निर्देश

जागरण संवाददाता सोनभद्र उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मंडल रेल यातायात प्रबंधक मोहित चंद्रा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 01:30 AM (IST)
रेलवे स्टेशन की सुविधाओं को बेहतर करने का निर्देश
रेलवे स्टेशन की सुविधाओं को बेहतर करने का निर्देश

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मंडल रेल यातायात प्रबंधक मोहित चंद्रा ने शनिवार को जिले के पांच रेलवे स्टेशनों का जायजा लिया। उन्होंने रेल यातायात व्यवस्थाओं को देखते के साथ ही स्टेशनों पर मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली। स्टेशन पर मिली छोटी-मोटी कमियों को पूर्ण करते हुए व्यवस्था मुकम्मल करने का निर्देश दिए।

प्रयागराज से चलकर मीरजापुर से होते हुए शाम करीब चार बजे खैराही रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। वहां कार्यालय में अभिलेखों के रख-रखाव व सिग्नल आदि की जानकारी ली। विशेष ट्रेन से राब‌र्ट्सगंज की ओर रवाना हुए। शाम करीब साढ़े चार बजे राब‌र्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद कार्यालय में न जाकर सीधे प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे। यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफार्म की व्यवस्था को देखते हुए सुधार के लिए कहा। स्टेशन कर्मियों व रेलवे के अन्य अधिकारियों से कहा कि चाहे जो भी हो यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखते हुए इंतजाम होना चाहिए। दोहरीकरण आदि को भी देखा। इसके बाद उन्होंने चुर्क, अगोरी और चोपन स्टेशन का भी जायजा लिया। डीआरएम के निरीक्षण को लेकर रेलवे से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों के हाथ-पांव फूलते नजर आए। उधर, भारतीय जनता पार्टी के रामबाबू केशरी डीएमआरएम को ज्ञापन देकर रीवा से मनगवां, मऊगंज, हनुमना, ड्रामलगंज, घोरावल होते हुए सासाराम को जोड़कर रेलवे लाइन बनाने, चोपन से प्रयागराज व चोपन से वाराणसी मेमो ट्रेन का संचालन करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी