पांच गांवों में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप

दुद्धी ब्लाक के पांच गांवों में पांच दिन से पेयजल आपूर्ति के ठ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 03:39 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 03:39 PM (IST)
पांच गांवों में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप
पांच गांवों में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप

जागरण संवाददाता, महुली (सोनभद्र) : दुद्धी ब्लाक के पांच गांवों में पांच दिन से पेयजल आपूर्ति के ठप होने से समस्या गंभीर हो गई है। पांच दिन पूर्व आई आंधी पानी में बिजली की तार व पोल गिरने से सप्लाई बंद हो गई है। इसके चलते लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। पानी की आपूर्ति नहीं होने से हैंडपंपों में लोगों को पानी लेने के लिए लंबी कतार लग रही है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

महुली क्षेत्र में जल निगम की तरफ से मलिया नदी से पेयजल योजना के अंतर्गत पानी की सप्लाई होती है। इससे चार दिनों से पानी की आपूर्ति बंद है। इसके चलते पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। जल संकट के दौर से जूझ रहे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण श्रवण गुप्ता, रमेश यादव, कमलेश कनौजिया, राजकिशोर, रामनारायण, वीरेंद्र कनौजिया ने बताया कि महुली, पोलवा, पतरिहा, हीराचक व फुलवार गांव में पानी की आपूर्ति चार दिनों से ठप है। ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में हैंडपंप नहीं होने से पीने के पानी भरने के लिए हैंडपंपों पर लंबी लाइन लग रही है। वहीं बहुत से हैंडपंपों ने गर्मी के दिनों में पानी छोड़ दिया है। कुछ हैंडपंपों से अगर पानी निकल रहा हैं तो वहा काफी भीड़ लग रही है। वहीं इस समय कोरोना महामारी को लेकर भीड़-भाड़ वाले जगह पर जाने में लोगों में डर बना है। रहवासियों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए तत्काल बिजली सप्लाई चालू कराए जाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी