जयंती पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

अनपरा ग्राम सभा में जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 119वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने बूथ पर पौधारोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:18 PM (IST)
जयंती पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
जयंती पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

जागरण संवाददाता , अनपरा (सोनभद्र) : अनपरा ग्राम सभा में जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 119वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने बूथ पर पौधारोपण किया। मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति की गई। सरजू वैश्य ने कहा कि डा. मुखर्जी ने ऐसे भारत की कल्पना की थी, जिसमें एक संविधान एक कानून हो। प्रधानमंत्री ने धारा 370 और 35 ए हटाकर उनके सपनों को साकार किया है। मंडल महामंत्री प्रवीण गुप्ता ने कहा कि अक्टूबर 1951 में जनसंघ की स्थापना डा. मुखर्जी ने की। दो विधान, दो निशान, दो प्रविधान का विरोध करते हुए प्राणों की दी। इसमें अनपरा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनारकली देवी, जुगैल महिला मंडल पूर्व अध्यक्ष एनी विजेता, संजीव सिंह, कुंदन सिंह, आकाश पांडेय, मनोज गुप्ता, पिकु, प्रदीप तिवारी, दूधनाथ, उमेश तिवारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी