डीएम-एसपी ने लिया बघाडू मदरसे का जायजा

जिला अधिकारी एस राजलिगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव बुधवार को दोपहर अचानक दारुल उलूम कादरिया नूरिया मदरसे का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 05:53 PM (IST)
डीएम-एसपी ने लिया बघाडू मदरसे का जायजा
डीएम-एसपी ने लिया बघाडू मदरसे का जायजा

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : जिला अधिकारी एस राजलिगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव  बुधवार को दोपहर अचानक दारुल उलूम कादरिया नूरिया मदरसे का जायजा लिया। इस दौरान वहां दो छात्रों को देख वे प्रबंधक हसनैन से सवाल जबाव  किये। प्रबंधक ने बताया कि दोनों छात्र कटिहार के हैं। लॉक डाउन  की वजह से ट्रेनों के संचालन बंद होने से वे यहीं फंस  गए हैं। मदरसे में खाना अकेले बनाते एवं खाते हैं। इसके अलावा आला अधिकारियों  ने वहां की तमाम गतिविधियों के बाबत जानकारी लेने के बाद मदरसा  प्रबंध समिति को स्पष्ट निर्देश दिया कि  लॉकडाउन तक मदरसा  का किसी भी हाल में संचालन न हो। ना ही अध्यनरत बच्चों को यहां बुलाएं। लोगों से शारीरिक दूरी बनाने एवं  मुस्लिम त्योहार, जुमा व पंचगा ने की नमाज अपने घरों में ही अदा कराने की अपील की। शब-ए-बरात पर कब्रिस्तान जाकर कोई एक मौलवी सबकी तरफ से मरहुमीन की कब्रों पर फातिहा पढ़ने का सुझाव दिया। इसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार वर्मा, तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा, सादिक हुसैन व सलाउद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी