लापरवाही पर डीएम ने रोका चार सीडीपीओ का वेतन

जागरण संवाददाता सोनभद्र कलेक्ट्रेट मीटिग हाल में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:03 PM (IST)
लापरवाही पर डीएम ने रोका चार सीडीपीओ का वेतन
लापरवाही पर डीएम ने रोका चार सीडीपीओ का वेतन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : कलेक्ट्रेट मीटिग हाल में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राब‌र्ट्सगंज, म्योरपुर, नगवां व दुद्धी के बाल विकास परियोजना अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर डीएम ने सभी का वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। कहा कि राशन वितरण कार्य में शिथिलता बरतने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी दुद्धी के सलकराम, नगवां के रामचंद्र, राब‌र्ट्सगंज के सुजीत कुमार व म्योरपुर के कार्य में सुधार न होने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाए। निर्देशित करते हुए कहा कि अति कुपोषित बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए, यदि उनमें किसी भी प्रकार की बीमारी जैसे लक्षण दिखें, तत्काल एनआरसी सेंटर ले जाकर भर्ती किया जाए, जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर हो सके। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि माह के पांच से 15 तारीख के बीच राशन वितरण किया जाता है। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वह नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें, इस दौरान अगर कोई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्रों पर उपस्थित न मिले तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान में जनपद में अतिकुपोषित बच्चों की संख्या 1787 व अल्प कुपोषित बच्चों की संख्या 4502 है। जिनकी सेहत में सुधार के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा नियमित रूप से पुष्टाहार का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर सीडीओ डा. अमित पाल शर्मा, डीडीओ डा. रामबाबू त्रिपाठी, बीएसए हरिवंश कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी