कम्युनिटी किचन का डीएम व एसपी ने लिया जायजा

जिलाधिकारी एस राजलिगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को ग्राम पंचायत सलखन के नौका टोला में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया और जरूरतमंद परिवारों को खाना मुहैया कराने की जानकारी की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि सलखन के धरिकार बस्ती के लगभग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 05:52 PM (IST)
कम्युनिटी किचन का डीएम व एसपी ने लिया जायजा
कम्युनिटी किचन का डीएम व एसपी ने लिया जायजा

जासं, सोनभद्र : जिलाधिकारी एस राजलिगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को ग्राम पंचायत सलखन के नौका टोला में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया और जरूरतमंद परिवारों को खाना मुहैया कराने की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि सलखन के धरिकार बस्ती के लगभग 80 परिवार राशन कार्ड विहीन हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल राशन के निश्शुल्क किट सलखन ग्राम के मांग के अनुसार 83 परिवारों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कहा कि जिन परिवारों के राशन कार्ड नहीं हैं, शारीरिक दूरी का का पालन करते हुए सभी परिवारों का सूची राशन कार्ड बनाने के लिए तैयार कर लिया जाए और आवेदन भी कराया जाए। इस दौरान डीपीआरओ आरके भारती भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी