वन भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) वन प्रभाग रेणुकूट के विभिन्न वनक्षेत्रों में वनभूमि कब्जा करने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:38 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 03:38 PM (IST)
वन भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद
वन भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : वन प्रभाग रेणुकूट के विभिन्न वनक्षेत्रों में वनभूमि कब्जा करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को बघाड़ू वन क्षेत्र के पाहीकड़वा बघाडू के यादव बस्ती में ऐसी ही भूमि के लिए विवाद हो गया। वन भूमि कब्जाने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि मौके पर पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए, जबकि इसी तरह का मामला म्योरपुर क्षेत्र के सायल गांव में भी है।

बघाड़ू गांव में वन भूमि कब्जा करने को लेकर हुए विवाद की जानकारी मिलते ही पुलिस व वनक्षेत्राधिकारी बघाडू रूप सिंह पहुंच गए। अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की तो वहां हंगामा शुरू हो गया। इसी तरह म्योरपुर क्षेत्र के सायल गांव के रमेश कुमार एवं शंभुनाथ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि गांव के कोनिया महुआ टोला का इलाका सुरक्षित वन क्षेत्र में आता है। कई दशक से उक्त भूमि का उपयोग रास्ता एवं पशुओं के चारागाह के रूप में होता रहा है। गत दिनों गांव के कुछ दबंग लोग उक्त वनभूमि को जबरिया जोतकोड़ करने के साथ ही अब उस पर झोपडी डालकर कब्जा करना शुरू कर दिए। इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से करने के बावजूद अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कोई कारवाई नहीं हो रही है। वहीं दूसरी ओर गांव के उदय कुमार ने बताया कि गांव में दबंगों द्वारा वनभूमि पर कब्जा कर लिया गया है, जबकि आदिवासी द्वारा किया जाता है, तो वन विभाग तत्काल हरकत में आ जा रही है। उन्होंने गांव के सभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ समान कारवाई करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी