मुआवजा व रोजगार के लिए किया चक्का जाम

जागरण संवाददाता अनपरा/शक्तिनगर बीना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोहरौलिया के विस्थापित ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:50 PM (IST)
मुआवजा व रोजगार के लिए किया चक्का जाम
मुआवजा व रोजगार के लिए किया चक्का जाम

जागरण संवाददाता, अनपरा/शक्तिनगर : बीना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोहरौलिया के विस्थापित ग्रामीण शुक्रवार की अपराह्न मुआवजे व रोजगार की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लिया।

गौरतलब हो कि औड़ी से शक्तिनगर तक फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके दरम्यान संविदाकार द्वारा सड़क के किनारे एनसीएल की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। गत 6 माह से ग्रामीण एनसीएल से मुआवजा व रोजगार की मांग को लेकर पाइप लाइन बिछाने नही दे रहे हैं। इस समस्या को लेकर एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार कई बार बैठक कर चुके हैं। उन्होंने एनसीएल कृष्णशिला परियोजना को मामले का निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया था, जिस पर कृष्णशिला प्रबंधन ने कुछ ग्रामीणों की अधिगृहित भूमि संबंधित कागजात को सिगरौली मुख्यालय निस्तारण के लिए भेजा है। साथ ही तत्कालिक तौर पर प्रभावित परिवार के प्रत्येक घर से एक लोगो को निजी कंपनी ओवर बर्डेन में रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया गया था। संविदाकार द्वारा पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा था। जिस पर ग्रामीणों ने पहले मांगों का निस्तारण कराए जाने की पहल की जाने लगी। मुख्य मार्ग पर जाम कर विरोध जताया जाने लगा। फोरलेन पर पुरूष-महिलाएं एकत्रित हो गई। जाम मे एंबुलेंस भी काफी देर तक फंसे रहे। सड़क के दोनों ओर काफी दूर तक वाहन खड़े रहे। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि ग्रामीणों को समझाकर जाम हटा दिया गया है। एनटीपीसी व कृष्णशिला परियोजना के अधिकारियों से निस्तारण के लिए वार्ता की गई है। ग्रामीणों के विरोध व मांग पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य रोक दिया गया है।

chat bot
आपका साथी