नक्सल क्षेत्र में बिजली समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

नक्सल प्रभावित क्षेत्र चतरा व नगवां में हो रही बिजली कटौती की समस्या दूर करने के लिए गुरुवार को सांसद आवास पर बैठक हुई। इसमें बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। सांसद ने नक्सल क्षेत्र में तकनीकि खराबी के नाम पर की जाने वाली कटौती को लेकर नाराजगी जताया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:25 PM (IST)
नक्सल क्षेत्र में बिजली समस्याओं को लेकर हुई चर्चा
नक्सल क्षेत्र में बिजली समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

जासं, सोनभद्र : नक्सल प्रभावित क्षेत्र चतरा व नगवां में हो रही बिजली कटौती की समस्या दूर करने के लिए गुरुवार को सांसद आवास पर बैठक हुई। इसमें बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। सांसद ने नक्सल क्षेत्र में तकनीकि खराबी के नाम पर की जाने वाली कटौती को लेकर नाराजगी जताया। कहा कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बिजली देना सुनिश्चित किया जाय। सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि जिले में बिजली की समस्या को तत्काल दूर किया जाय। चतरा व नगवां में रात की कटौती किसी कीमत पर नहीं होनी चाहिए। खराबी के नाम पर जो परेशानी जनता को हो रही है, वह जल्द से जल्द दूर होनी चाहिए। चरगड़ा, मंडपा, चौरा, महुली, दरेव, देवहार आदि गांवों में जल्द विद्युतीकरण कराने की बात कही। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, श्रवण, संतोष कुमार ¨सह, अर¨वद पांडेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी