दिनेश कुमार ने आठ सौ मीटर दौड़ में मारी बाजी

जागरण संवाददाता सोनभद्र युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में आयोजित विकास खंड दुद्धी की खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खेल विधा एथलेटिक्स वालीबाल कबड्डी कुश्ती भारोत्तोलन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:39 PM (IST)
दिनेश कुमार ने आठ सौ मीटर दौड़ में मारी बाजी
दिनेश कुमार ने आठ सौ मीटर दौड़ में मारी बाजी

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में आयोजित विकास खंड दुद्धी की खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खेल विधा एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी दुद्धी अनिल कुमार वर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में रेखा कुमारी व 400 मी. दौड़ में काशी प्रथम स्थान पर रहे। बालक वर्ग में अमरेंद्र प्रताप 100 मी. दौड़ में व दिनेश कुमार 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं डिसकस में जितेंद्र अग्रहरि नें बाजी मारी। वालीबाल में ग्राम मूरता की टीम प्रथम स्थान पर रही। कबड्डी में दुद्धी की टीम ने बाजी मारी। लंबी कूद में बघाडु की रंजना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए भाई चारे के साथ उच्चस्तरीय प्रतियोगिता में विजई होकर विकास खंड एवं जनपद का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दुद्धी धमेंद्र कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक के रूप में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी म्योरपुर विकास दुबे व बीओ चतरा रविशंकर कुशवाहा व महेंद्र कुमार जायसवाल ने भूमिका निभायी। विजेता खिलाड़ियों को नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर एडीओ कोआपरेटिव संतेश कुमार राय, एडीओ आइएसबी, लेखाकार रमाशंकर पांडेय, नंदकिशोर, राजकुमार उपाध्याय, राजीव कुमार सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी