सेवानिवृत्त मेडिकल कर्मचारियों को करें तैनात

भारतीय मजदूर संघ के कोल प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी ने 11वें वेतन समझौता के गठन की जारी गाइडलाइन के आधार पर अविलंब कमेटी गठन के लिए कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:54 PM (IST)
सेवानिवृत्त मेडिकल कर्मचारियों को करें तैनात
सेवानिवृत्त मेडिकल कर्मचारियों को करें तैनात

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : भारतीय मजदूर संघ के कोल प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी ने 11वें वेतन समझौता के गठन की जारी गाइडलाइन के आधार पर अविलंब कमेटी गठन के लिए कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र भेजा है। प्रभारी ने पत्र में कहा है कि 11वें वेतन समझौते को तय समय सीमा 1 जुलाई 2021 से पूर्व समझौते को अंतिम रूप देकर कोलइंडिया में एक नया इतिहास बनाया जाए। इस महामारी में कोयला उत्पादन कर रहे कर्मचारियों को पूर्णतया सुरक्षा व सुविधा मिलनी चाहिए। संघ ने मांग किया कि सीएसआर के तहत इलाज में केवल एलोपैथिक पर निर्भर रहने की बजाय आयुष मंत्रालय के गाइड लाइन के अंतर्गत होमियोपैथिक दवा कैम्फर 1 एम, आयुर्वेदिक से कोरोनिल, आयुष 64 आदि दवाओं को मुहैया कराई जाए। टीका के लिए सरकार के ऊपर निर्भर रहने के बजाय वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से संपर्क कर शतप्रतिशत कर्मचारियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। मेडिकल स्टाफ की कमी को देखते हुए रिटायर्ड मेडिकल स्टाफ को अस्थायी रूप से तैनात करें। कोल इंडिया के चिकित्सालयों को प्रदेश सरकार द्वारा कोविड चिकित्सालय बनाए जाने से आकस्मिक परिस्थिति में कोल कर्मचारियों को बेड नही मिल रहा हैं। इसलिए कोल कर्मियों के लिए निजी चिकित्सालयो में बेड रिजर्व कराया जाए। एनसीएल प्रभारी एवं महामंत्री अरुण कुमार दुबे ने कहा कि कोरोना महामारी में मेडिकल स्टाफ की कमी को देखते हुए कोल इंडिया के रिटायर कर्मचारियों को अस्थाई रूप से नियुक्त किया जाए इन दिनों बेहद जरूरी हैं।

chat bot
आपका साथी