बड़े बकायेदारों को भेजा गया डिमांड नोटिस

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का फैसला टलने।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:46 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:11 PM (IST)
बड़े बकायेदारों को भेजा गया डिमांड नोटिस
बड़े बकायेदारों को भेजा गया डिमांड नोटिस

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का फैसला टलने के बाद उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश के बाद कालोनी विद्युत अनुरक्षण खंड द्वारा राजस्व वसूली के लिए अभियान जारी है। बकायेदारों को अब अलग से डिमांड नोटिस भी भेजा जा रहा है। जारी अभियान में गुरुवार को भी सहायक अभियंता, राजस्व इं. रोहित गुप्ता के नेतृत्व में बकायेदारों से राजस्व वसूली के लिए सघन अभियान चलाया गया।

अधिशासी अभियंता इं. अदालत वर्मा ने बताया कि विद्युत बिल बकायेदारों से अभियान के दौरान बकाया बिल के एवज में गुरुवार को लगभग चार लाख पांच हजार रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई। अभियान के दौरान लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि वे अवैध तरीके से किसी भी सूरत में बिजली न जलाएं नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बड़े बकायेदारों से बकाये धनराशि की वसूली के लिए उनको अभी पहले चरण में डिमांड नोटिस भेजी जा रही है फिर भी यदि बकायेदारों के द्वारा बकाया बिल जमा नहीं किया गया तो आरसी जारी करने की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सरकारी विभागों के बकायेदारों को भी पत्र के माध्यम से बकाया जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया है। इस दौरान टीम में सहायक अभियंता इं. सत्येंद्र कुमार सिंह, सहायक अभियंता (राजस्व) इं. रोहित गुप्ता, अवर अभियंता अनिल तिवारी, राजकुमार, आलोक कुमार सिंह, मीटर रीडर अनीश पांडेय व विजय सिंह लाइन मैन राजीव रंजन शर्मा, मनोज कुमार, आलोक यादव, मुन्ना, शशि, रवि, सुभाष, अनिल आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी