दुबेपुर के युवक का वैनी के कुएं में मिला शव

जागरण संवाददाता वैनी (सोनभद्र) रायपुर थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव निवासी राजेंद्र उर्फ र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 05:13 PM (IST)
दुबेपुर के युवक का वैनी के कुएं में मिला शव
दुबेपुर के युवक का वैनी के कुएं में मिला शव

जागरण संवाददाता, वैनी (सोनभद्र) : रायपुर थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव निवासी राजेंद्र उर्फ रजल विश्वकर्मा (51) का शव बुधवार की रात 11 बजे वैनी गांव निवासी एक किसान के खेत में बने कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार की सुबह जिला अस्पताल भेज दिया।

रायपुर थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव निवासी राजेंद्र का शव पड़ोस के गांव वैनी निवासी किसान रामविलास के खेत में बुधवार की रात मिला है। कुएं में शव देर रात पानी भरने गया एक व्यक्ति पहले देखा। उसकी सूचना पर गांव के तमाम लोग जुट गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। रायपुर थाना प्रभारी विश्व ज्योति राय हमराहियों के साथ रात में ही मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से जैसे-तैसे शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव को देख वैनी गांव के कुछ लोगों ने पहचान करने के बाद घटना की जानकारी राजेंद्र के स्वजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंच गए। स्वजनों के पहुंचने के बाद गुरुवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इधर मृतक के पुत्र नीरज का कहना है कि उसके पिता बुधवार की रात घर में थे और परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाने के बाद सोने चले गए। हालांकि रात में मामूली बात को लेकर थोड़ा विवाद हुआ था। वे कब और कैसे कुएं के पास पहुंचे समझ से परे हैं। थाना प्रभारी रायपुर विश्वज्योति राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी