डीएवी ने जारी रखाऑनलाइन शिक्षण

डीएवी विद्यालयों में कोरोना महामारी के बीच भी माह मार्च से मई तक विद्यार्थियों के लिए रेगुलर आनलाइन कक्षाएं संचालित की गयी। दसवीं और बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए शिक्षक नियमित आनलाइन पाठ्यक्रमों की जानकारी दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:31 PM (IST)
डीएवी ने जारी रखाऑनलाइन शिक्षण
डीएवी ने जारी रखाऑनलाइन शिक्षण

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : डीएवी विद्यालयों में कोरोना संकट के बीच माह मार्च से मई तक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की गईं। दसवीं और बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। यूपी परिक्षेत्र (डी) के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एके सिंह के प्रबंधन में तीन दिवसीय आनलाइन कार्यशाला हुई। इसमें 250 विषय विशेषज्ञ शिक्षक और  शिक्षिकाओं को गुणात्मक शिक्षण की नवीन प्रविधियों की जानकारी दी गई। डीएवी पब्लिक स्कूल रिहंद नगर ने लॉकडाउन शुरू होते ही विद्यार्थियों के हित को सर्वोपरि रखते हुए ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने का कार्य किया। एनटीपीसी का सहयोग भी रहा। डीएवी रिहंद के मीडिया प्रभारी डा. दिनेश मिश्र दिनकर ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न विषयों के शिक्षण प्रविधियों की समीक्षा, मूल्यांकन और निर्देशन का कार्य प्रधानाचार्य बीके सिंह, संध्या पांडेय, राजकुमार, पुष्पा कुमारी, अंकुर भाटिया व हिमांशु पांडेय द्वारा किया गया। विषय विशेषज्ञ एवं मुख्य प्रशिक्षक के रूप में विषयवार शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एके सिंह ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी