ट्रांसफार्मर जलने से बेलवादह पुनर्वास बस्ती में छाया अंधेरा

जासं अनपरा (अनपरा) ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण बेलवादह पुनर्वास बस्ती में एक सप्ताह से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:38 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:38 PM (IST)
ट्रांसफार्मर जलने से बेलवादह पुनर्वास बस्ती में छाया अंधेरा
ट्रांसफार्मर जलने से बेलवादह पुनर्वास बस्ती में छाया अंधेरा

जासं, अनपरा (अनपरा) : ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण बेलवादह पुनर्वास बस्ती में एक सप्ताह से अंधेरा छाया है। ट्रांसफार्मर बदलने की दिशा में संबंधित विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए नागरिकों ने गहरा रोष जताया है। डिबुलगंज में बेलवादह से विस्थापित हुए नागरिकों के लिए अनपरा परियोजना द्वारा प्लाट आवंटित किया गया है। विस्थापित नेता रामदुलारे पनिका, गुलाब पटेल, मायाराम भारती, आरडी यादव, राजकुमार पाठक, रीतेश कुमार पनिका, रामसुमेर प्रजापति आदि ने बताया कि बस्ती में स्थापित 250 केवीए के ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण एक सप्ताह से बस्ती की विद्युत आपूर्ति बाधित है। पहाड़ी व नाले से सटे बस्ती में सामान्य दिनों में भी सर्प, बिच्छू आदि विषैले जंतु विचरण करते रहते हैं। बरसात के मौसम में यह समस्या और भी बढ़ गई है। इस संबंध में जेई से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइलफोन नहीं उठाया। नागरिकों ने संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर बदलकर बस्ती की विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी