खेतों में गिरी फसल, बालियों में आया कालापन

जागरण संवाददाता रामगढ़ (सोनभद्र) विकास खंड चतरा में धान की फसल की पैदावार इस बार अच्छी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:23 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 01:55 AM (IST)
खेतों में गिरी फसल, बालियों में आया कालापन
खेतों में गिरी फसल, बालियों में आया कालापन

जागरण संवाददाता, रामगढ़ (सोनभद्र) : विकास खंड चतरा में धान की फसल की पैदावार इस बार अच्छी हुई थी, लेकिन कई जगहों पर हवा के साथ बारिश होने से फसल खेतों में गिर गई। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इसको लेकर किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

चतरा क्षेत्र के किसान प्रदीप सिंह, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, लक्ष्मी विश्वकर्मा, अंगद मौर्य ने बताया कि इस बार समय से बारिश होने के चलते धान की रोपाई भी सही समय पर हो गई थी। उम्मीद थी कि इस बार बढि़या पैदावार होगी तो परिवार चलाने में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। इसी बीच जब फसल तैयार हुई तो कई दिनों तक हवा के साथ बारिश होने के चलते धान खेत में गिर गया। धान की फसल गिरने से काफी नुकसान हुआ है। इससे कटाई के समय गिरे हुए धान की फसल की बालियों में कालापन और नमी से काफी नुकसान होगा। इस संबंध में उपकृषि निदेशक डीके गुप्ता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी।

chat bot
आपका साथी