क्रिकेटर लव वर्मा को मिला दिव्यांग रत्न पुरस्कार

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया नीति आयोग-भारत।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 10:08 PM (IST)
क्रिकेटर लव वर्मा को मिला दिव्यांग रत्न पुरस्कार
क्रिकेटर लव वर्मा को मिला दिव्यांग रत्न पुरस्कार

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया (नीति आयोग-भारत सरकार) द्वारा संचालित भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के उपकप्तान लव वर्मा को उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन राजस्थान सरकार द्वारा गुरुवार को विश्व दिव्यांग दिवस दिव्यांग रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। यह

दरअसल, यह कार्यक्रम राजस्थान के अजमेर में होना था लेकिन कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आनलाइन किया गया। हेल्पलाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष उत्तम जैन ने बताया कि देश के 600 सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजनों द्वारा आवेदन किया गया था, जिसमें से 111 प्रतिभाओं का चयन किया गया। यूपी के जनपद सोनभद्र से लव वर्मा का उनके खेल के प्रति सदैव समर्पित रहने एवं पिछड़े जनपद में रहकर वहां के छोटे बच्चों को क्रिकेट प्रशिक्षण देकर वहां की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किए जाने से चयन समिति द्वारा इनका चयन किया गया है। उन्होंने देश के लिए आठ अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। सितंबर माह में लव वर्मा को राष्ट्रीय स्वर्ण भारत खेल रत्न भी मिला था।

विश्व दिव्यांग दिवस पर 65 असहायों में उपकरण वितरित

सोनभद्र : विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर गुरुवार को म्योरपुर ब्लाक कार्यालय में 25 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, 10 दिव्यांगों को व्हीलचेयर, 25 दिव्यांगों को बैसाखी, 10 दिव्यांग को कान की मशीन एवं तीन दिव्यांग को सीपी चेयर का वितरण किया गया। कुल 65 दिव्यांगों को उपकरण उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया गया। इस मौके पर दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी ऋतुराज सिंह, एसके गांगुली, श्रीविनय शर्मा, मोहम्मद तलहा, प्रदीप पांडेय आदि रहे।

क्रांतिकारी खुदीराम बोस को जयंती पर किया याद

ओबरा (सोनभद्र) : स्थानीय भलुआ टोला में राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के तत्वाधान में क्रांतिकारी खुदीराम बोस की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि खुदीराम बोस ने मात्र 19 साल की उम्र में भारतवर्ष की आजादी के लिये फांसी पर चढ़ गए। इस दौरान संस्था के महासचिव महताब आलम, सचिव जावेश वानी, शाहिद अली, राजकुमार यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, नैयर आलम, जलालुद्दीन, शाहिदा खान, रुखसार बानो एवं फातिमा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी