कोरोना योद्धा व पत्नी पॉजिटिव, अस्पताल के कई विभाग सील

जागरण संवाददाता सोनभद्र ..आखिर जिसका डर था वहीं हुआ। कोरोना वायरस को लेकर हुए लाकडाउन व अनलाक के दौरान बरती गई लापरवाही का खामियाजा जिला अस्पताल के एलटी व उसकी पत्नी को भुगतना पड़ रहा है। एलटी व उसकी पत्नी ट्रू नाट मशीन की जांच में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:00 PM (IST)
कोरोना योद्धा व पत्नी पॉजिटिव, अस्पताल के कई विभाग सील
कोरोना योद्धा व पत्नी पॉजिटिव, अस्पताल के कई विभाग सील

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : ..आखिर जिसका डर था, वहीं हुआ। कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन व अनलॉक के दौरान बरती गई लापरवाही का खामियाजा जिला अस्पताल के कोरोना योद्धा एलटी यानी लैब टेक्नीशियन व उसकी पत्नी को भुगतना पड़ रहा है। दंपती ट्रू नाट मशीन की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है।

अनलॉक के दौरान जिला अस्पताल के एक्सरे कक्ष, इमरजेंसी आदि में लगने वाली बेहिसाब भीड़ व कोरोना से बचने के उपाय नदारद होने की खबर दैनिक जागरण ने पूर्व में कई बार प्रकाशित कर स्वास्थ्य विभाग को आगाह किया था। खबर प्रकाशित होने के बावजूद एक्सरे कक्ष व इमरजेंसी में न तो शारीरिक दूरी का पालन कराया गया और न ही रोगी व उनके तीमारदारों को मास्क लगाकर आने की अनिवार्यता ही लागू की गई। इसका नतीजा गुरुवार को सामने आया है। जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्धों के स्वैब का नमूना कलेक्ट करने समेत अन्य कई कार्य करने वाले एलटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उसकी जांच ट्रू नाट मशीन से हुई। शक पर एलटी की पत्नी की भी ट्रू नाट मशीन से जांच हुई तो वह भी कोरोना पॉजिटिव मिली। इसके बाद जिला अस्पताल को सैनिटाइज करने के बाद कई विभाग 48 घंटे के लिए सील कर दिए। जिला अस्पताल में 48 घंटे के लिए सील किए गए ये विभाग

जिला अस्पताल में नेत्र विभाग, सर्जरी विभाग, पैथालाजी विभाग, सीएमएस कार्यालय 48 घंटे के लिए सील किया है। ये विभाग रहेंगे चालू

इमरजेंसी, पोस्टमार्टम, प्रसव, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन का कार्य चलेगा। वाराणसी भेजा गया स्वैब

एलटी व उसकी पत्नी ट्रू नाट मशीन से जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनका स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है। अभी संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। वाराणसी से रिपोर्ट आने पर उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया जाएगा।

-डा. पीबी गौतम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल।

chat bot
आपका साथी