तापमान में गिरावट होने से बढ़ सकता है कोरोना

जागरण संवाददाता सोनभद्र सर्दी ने दस्तक दे दिया है। इसके चलते तापमान भी घट रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:48 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:48 PM (IST)
तापमान में गिरावट होने से बढ़ सकता है कोरोना
तापमान में गिरावट होने से बढ़ सकता है कोरोना

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : सर्दी ने दस्तक दे दिया है। इसके चलते तापमान भी घट रहा है। तापमान में गिरावट होने की वजह से कोरोना संक्रमण की दर में वृद्धि होने की संभावना है। सर्दी के मौसम में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना जरूरी है। ऐसे में खानपान पर विशेष ध्यान देते हुए नियमित दिनचर्या अपनाना बहुत आवश्यक है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके उपाध्याय ने बताया कि सर्दी का आगमन हो चुका है और मौसम बदलने से तापमान में गिरावट जारी है। वर्तमान समय में अनियमित जीवनशैली अपनाने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होगी और इससे कोरोना वायरस का संक्रमण कई गुना बढ़ सकता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए छोटे-छोटे बदलाव एवं सामान्य प्रयासों से अपने आप को सुरक्षित रखा जा सकता है। सर्दी के मौसम में अधिकतर लोग सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी से ग्रसित हो रहे हैं। ठंडी वस्तुओं के सेवन से बचने की आवश्यकता है। गर्म पानी का सेवन करें और गर्म पानी से गरारे करें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें, दो गज की दूरी बनाए रखें और सैनिटाइजर से बार-बार हाथ होते रहे।

chat bot
आपका साथी