कोरोना से मृत शिक्षक के परिजनों को मुआवजा की मांग

जासं सोनभद्र प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने मंगलवार को अध्यक्ष योगेश पांडेय के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:18 PM (IST)
कोरोना से मृत शिक्षक के परिजनों को मुआवजा की मांग
कोरोना से मृत शिक्षक के परिजनों को मुआवजा की मांग

जासं, सोनभद्र : प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने मंगलवार को अध्यक्ष योगेश पांडेय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर कोरोना महामारी से मृत शिक्षक को 50 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी से नगवां ब्लाक के देवरी मय देवरा के मृत शिक्षक को कोराना योद्धा घोषित करते हुए 50 लाख मुआवजा राशि के साथ ही अन्य लाभ भी मृतक शिक्षक के परिवार को दिया जाए। इसमें जयप्रकाश राय, रवींद्र चौधरी, अशोक कुमार सिंह, गणेश पांडेय, शशांक चतुर्वेदी, अमित चौबे, आनंद त्रिपाठी, रवींद्र सिंह, मोहित लाम्बा, नवीन राय, आशीष कुमार, विपुल आदि थे।

इसी तरह उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नगवां की बैठक ब्लाक अध्यक्ष जटाशंकर यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक महामंत्री महेंद्र जायसवाल, राजकुमार मौर्य, आलोक कुमार सिंह, नीरज कुमार, सतीश यादव, अब्दुल राफे खान, मेघा सौनकिया, अरविद आदि रहे।

chat bot
आपका साथी