बकाया भुगतान को लेकर संविदाकारों का आंदोलन जारी

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) थर्मल कांट्रैक्टर एसोसिएशन अनपरा द्वारा बकाए भुगतान की मांग को लेकर 20 अक्टूबर से पांच दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। तापीय परियोजना मुख्य द्वार के समक्ष संविदाकारों ने प्रबंधन के खिलाफ दूसरे दिन गुरुवार को नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:43 PM (IST)
बकाया भुगतान को लेकर संविदाकारों का आंदोलन जारी
बकाया भुगतान को लेकर संविदाकारों का आंदोलन जारी

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : थर्मल कांट्रैक्टर एसोसिएशन अनपरा द्वारा बकाए भुगतान की मांग को लेकर 20 अक्टूबर से पांच दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। तापीय परियोजना मुख्य द्वार के समक्ष संविदाकारों ने प्रबंधन के खिलाफ दूसरे दिन गुरुवार को नारेबाजी की। एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ पटेल, सचिव राजाजी पांडेय ने कहा कि प्रबंधन संविदाकारों के प्रति नकरात्मक रूख कायम किए हुए है। वर्षो पूर्व किए गए कार्य का अभी तक भुगतान नहीं किया जा रहा है। भुगतान नही होने की दशा मे संविदाकार जीएसटी, पीएफ आदि मदों की कटौती समय से पूरा नही कर पा रहे हैं। कार्य में लगे मजदूरों का भुगतान नही होने ने उनको वेतन देने मे भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई संविदाकार कर्ज लेकर भुगतान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रबंधन समेत संबंधित सभी फोरम पर संविदाकारों ने भुगतान को लेकर उपजी समस्या को अवगत कराया है। लेकिन इस पर सकारात्मक पहल किए जाने की बजाय केवल टाल-मटोल व आश्वासन दिया जा रहा है। दशहरा पर भी भुगतान नहीं किया गया है। आगामी दिनों में दीपावली, छठ आदि पर्व आ रहे है। ऐसी स्थिति में भुगतान नही होने से संविदाकारों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ जाएगी। संविदाकरों ने प्रबंधन से तत्काल भुगतान कराए जाने की दिशा मे ठोस पहल सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। अन्यथा आंदोलन को और तीव्र गति देने की तैयारी की जाएगी। इस अवसर पर राजेश कुमार, चंद्रशेखर यादव, त्रिभुवन सिंह, पीपी सिंह, हरिशंकर सागर, मुन्ना अग्रवाल, सलीम खान, रविन्द्र सिंह, शिवप्रकाश समेत दर्जनों संविदाकार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी