घटतौली पर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता बभनी (सोनभद्र) स्थानीय इण्डेन गैस एजेंसी पर घटतौली का आरोप लगाकर उपभोक्ता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:57 PM (IST)
घटतौली पर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
घटतौली पर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बभनी (सोनभद्र) : स्थानीय इण्डेन गैस एजेंसी पर घटतौली का आरोप लगाकर उपभोक्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि हर सिलेंडर में दो से तीन किलो गैस कम दी जाती है। बभनी निवासी गिरवर ने बताया कि बच्चे सिलेंडर लेकर घर पहुंचे जब बगल की दुकान पर तौल किया तो उसमें दो किलो से ज्यादा गैस कम थी। सिलेंडर लेकर वापस एजेंसी पहुंचे जहां पर अन्य उपभोक्ताओं का सिलेंडर तौल किया गया तो गैस कम मिला। मौके पर पहुंचे ग्रामीण सुरेश, राजाराम, प्रदीप, जितेंद्र कुमार, नितिश, सूरज विश्वकर्मा, दयानंद, आयुष कुमार ने गैस एजेंसी के विरूद्ध नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एजेंसी पर इलेक्ट्रिक काटा नहीं लगाया गया। गैस की धड़ल्ले से काला बाजारी की जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की है। इस संबंध में गैस एजेंसी के मैनेजर मुरली सिंह कहना था कि कुछ उपभोक्ताओं ने गैस घटतौली की शिकायत की। मेरी जानकारी में आने के बाद गैस सिलेंडर बदल कर, तौल कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी