बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान, आक्रोश

जागरण संवाददाता गुरमा(सोनभद्र) गुरमा विद्युत फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को इन दिनों जबरदस्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 04:52 PM (IST)
बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान, आक्रोश
बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान, आक्रोश

जागरण संवाददाता, गुरमा(सोनभद्र) : गुरमा विद्युत फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को इन दिनों जबरदस्त कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीण अंचलों में रात के अंधेरे में जहरीले जीव जंतुओं से खतरा बढ़ गया है। साथ ही आम जनजीवन की दिनचर्या चरमरा गई है।

बसपा के ओबरा विधानसभा अध्यक्ष राम औतार चौहान ने बताया कि सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र सहित अल उर, गुरुदह, करगरा, कोटिया, पटवध, कनछ कन्हौरा बसुहारी गांव में 16 से 18 घंटे जहां बिजली मिलनी चाहिए वहीं इन पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है। इससे क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि बिजली विभाग की तरफ शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीण जगजीवन राम, अरुण कुमार पांडेय, चन्द्रा, नारद, रामसजीवन, आसतोष गुप्ता आदि ने कहा कि बिजली विभाग की तरफ से प्रतिदिन कुछ न कुछ वजह बताकर कटौती की जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए 16 से 18 घंटे बिजली मुहैया कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी