पीटी प्रदर्शन में कंपोजिट विद्यालय मझौली विजयी

जासं बभनी सोनभद्र दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कालेज बभनी के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में विकास खण्ड बभनी के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पीटी प्रदर्शन में कंपोजिट विद्यालय मझौली की टीम विजयी रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:26 PM (IST)
पीटी प्रदर्शन में कंपोजिट विद्यालय मझौली विजयी
पीटी प्रदर्शन में कंपोजिट विद्यालय मझौली विजयी

जासं, बभनी, सोनभद्र : दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कालेज बभनी के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में विकास खण्ड बभनी के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पीटी प्रदर्शन में कंपोजिट विद्यालय मझौली की टीम विजयी रही।

प्रतियोगिता में प्राथमिक के बालिका वर्ग की 50 मीटर की दौड़ में चैनपुर की अनीता, 100 मीटर में आसनडीह की चंदा, 200 मीटर में घघरी की संगीता, 400 मीटर बैना से अनिता प्रथम रही। वही बालक वर्ग 50 व 100 मीटर दौड में इकदिरी का सत्यम, 200 मीटर में घघरी का राजकुमार प्रथम, 400 मीटर घघरी का मान सिह प्रथम स्थान प्राप्त किया। पीटी प्रदर्शन में कंपोजिट विद्यालय मझौली ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्राथमिक वर्ग बालक में खोखो प्रतियोगिता में घघरी प्रथम रहा, वही बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय घघरी प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक वर्ग खो खो में घघरी प्रथम रहा। प्राथमिक वर्ग बालक कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय जिगनहवां प्रथम व बालिका वर्ग में चैनपुर प्रथम रहे। उच्च प्राथमिक बालक वर्ग ऊंची कूद में रवि कुमार व बालिका वर्ग में पूजा प्रथम रही। बालीबाल प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहडा प्रथम रहा तथा द्वितीय बभनी रहा। कुश्ती में पूर्व माध्यमिक विद्यालय घघरी का सूरत लाल तथा द्वितीय गोहड़ा के खुशवर्धन रहे। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह, विशिष्ट अतिथि अधीक्षक डा आरएन सिंह, एडीओ पंचायत काशीराम ठाकुर, प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी, संरक्षक लल्लन सिंह तथा संघ प्रमुख अभय सिंह ने विजेता तथा उप विजेता सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा मेडल देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर जगदीश सिंह, मोहम्मद आरिफ, एआरपी जगरनाथ, नंदलाल, अनुजा सिंह, वैदेही पांडेय, ममता देवी, प्रवीण कुमार, राजीव यादव, राजेश कुमार, नंदलाल, संदीप सिंह रहे। संचालन कमलेश कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी