कोल इंडिया अंतर कंपनी वेट लिफ्टिग प्रतियोगिता शुरू

कोल इंडिया लिमिटेड की 29वीं अंतर कंपनी वेट लिफ्टिग पावर लिफ्टिग एवं बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिता मंगलवार को निगाही क्षेत्र के अंबेडकर भवन में मंगलवार को शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 09:24 PM (IST)
कोल इंडिया अंतर कंपनी वेट लिफ्टिग प्रतियोगिता शुरू
कोल इंडिया अंतर कंपनी वेट लिफ्टिग प्रतियोगिता शुरू

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : कोल इंडिया लिमिटेड की 29 वीं अंतर कंपनी वेट लिफ्टिग, पावर लिफ्टिग एवं बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिता मंगलवार को निगाही क्षेत्र के आंबेडकर भवन में शुरू हुई। मुख्य अतिथि एनसीएल के निदेशक तकनीकी/परियोजना पीएम प्रसाद ने इसका शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान करते हुए उन्हें अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिग महिला एवं पुरुष वर्ग, वेट लिफ्टिग एवं बॉडी बिल्डिग के पुरुष वर्ग की कुल 34 स्पर्धाओं में 27 महिला एवं 124 पुरुष खिलाड़ी जोर आजमाइश कर रहे हैं। प्रतियोगिता में सीआइएल मुख्यालय, एनसीएल सहित सीआइएल की आठ अनुषंगी कंपनी और सिगरेनी कोलियरी कंपनी लिमिटेड समेत कुल 10 कोयला कंपनियां भाग ले रही हैं। निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके गोमस्ता ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एनसीएल के कार्मिक प्रमुख एवं महाप्रबंधक (कार्मिक) चा‌र्ल्स जुस्टर, निगाही क्षेत्र के परियोजना अधिकारी हरीश दुहान, एसएस हसन, सीएमओएआइ के सचिव सर्वेश सिंह, एनसीएल स्पो‌र्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य खुशहाल सिंह,

परचम प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

दुद्धी में फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज

जासं, दुद्धी : तहसील मुख्यालय के टाउन क्लब मैदान पर मंगलवार को करीब दो दशक बाद फुटबाल मैच का भव्य आगाज हुआ। इसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हरीराम चेरो, नगर पंचायत पिपरी के चेयरमैन दिग्विजय सिंह व दुद्धी के चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने किया। समारोह के अध्यक्ष नगर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र से विलुप्त हो रहे लोकप्रिय फुटबाल खेल को एक बार फिर से जीवंत करने का मौका युवाओं को मिला है। इसे शिखर पर पहुंचाना हम सबका काम है। कहा कि खेल में अपना भविष्य देखने वाले युवा खिलाड़ियों को सही प्लेटफार्म देने के लिए टूर्नामेंट आयोजक दुद्धी नवजीवन समिति को फुटबाल संघ उत्तर प्रदेश में पंजीकृत कराया गया है। जिससे यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे जाने का मौका मिल सके।

इस मौके पर डा. राम प्रसाद गोंड़, नंदलाल, प्रेमचंद यादव, रामपाल जौहरी, जितेंद्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र अग्रहरि, कमलेश सिंह, डीपी सिंह, कमल कानू, याहिया खान, रविद्र जायसवाल, सोनू खान आदि मौजूद रहे। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल एवं सचिव अभय सिंह ने लोगों का आभार जताया। संचालन अधिवक्ता दिनेश अग्रहरि ने किया।

chat bot
आपका साथी