आरटीपीसीआर लैब का 14 को सीएम करेंगे उद्घाटन

जासं सोनभद्र जिले में तैयार आरटीपीसीआर लैब का 14 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चूवल उ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 07:38 PM (IST)
आरटीपीसीआर लैब का 14 को सीएम करेंगे उद्घाटन
आरटीपीसीआर लैब का 14 को सीएम करेंगे उद्घाटन

जासं, सोनभद्र : जिले में तैयार आरटीपीसीआर लैब का 14 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चूवल उद्घाटन करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नेम सिंह ने बताया कि तैयारी पूरी हो गई है। 14 जून के बाद आरटीपीसीआर जांच के लिए स्वैब वाराणसी या मीरजापुर नहीं भेजना पड़ेगा।बतादें कि कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान जिले से आरटीपीसीआर जांच के लिए स्वैब को वाराणसी भेजा जा रहा था।रिपोर्ट आने में दो दिन का समय लग रहा है।कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए शासन प्रशासन गंभीर हैं। आक्सीजन के मामले में जहां जनपद आत्मनिर्भर हुआ है वहीं, बच्चों के लिए 50 बेड का अस्पताल भी खुल गया है। इस अस्पताल में आक्सीजन की अलग से व्यवस्था की गई है। सीएमओ ने बताया कि ट्रामा सेंटर में आरटीपीसीआर जांच के लिए लैंब बनाया गया है। मशीनें लग चुकी हैं। मुख्यमंत्री 14 को उसका उद्घाटन करेंगे।

chat bot
आपका साथी