150 ग्रामीणों को दिए कपड़े से बने थैले

स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए एनसीएल ने शनिवार को ग्रामीणों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:15 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:15 PM (IST)
150 ग्रामीणों को दिए कपड़े से बने थैले
150 ग्रामीणों को दिए कपड़े से बने थैले

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए एनसीएल ने शनिवार को ग्रामीणों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस दौरान केंद्रीय अस्पताल की टीम ने मुख्य चिकित्सा सेवाएं (सीएमएस) डा. मीनाक्षी राणा के मार्गदर्शन में कनहुद गांव में शिविर लगाकर 150 ग्रामीणों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का महत्व समझाया।

मेडिकल टीम में शामिल डा. बीके गुप्ता, डा. रजत, एवं डा. नीतू ने ग्रामीणों से अपने घर एवं आसपास नियमित सफाई करने, खुले में शौच न कर शौच के लिए शौचालयों का ही प्रयोग करने का आह्वान किया। शिविर में ग्रामीणों को प्लास्टिक की थालियों के प्रयोग के विकल्प के रूप में कपड़े से बने थैले और घरेलू स्वच्छता में सहायक सामान से युक्त स्वच्छता किट भी दिया। इस दौरान वृद्ध एवं बीमार लोगों को जरूरी दवाइयां भी दी गई।

chat bot
आपका साथी