प्राथमिक विद्यालय में मिलेगा स्वच्छ पानी

एनसीएल के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति ने हरदी ग्राम-पंचायत के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल हेतु वाटर प्यूरीफायर लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:07 PM (IST)
प्राथमिक विद्यालय में मिलेगा स्वच्छ पानी
प्राथमिक विद्यालय में मिलेगा स्वच्छ पानी

जासं अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति ने हरदी ग्राम-पंचायत के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल के लिए वाटर प्यूरीफायर लगाया है।

सिगरौली जिले के समावेशी विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ट्रांसफार्म सिगरौली अभियान के तहत हरदी ग्राम-पंचायत में ग्रामीण एवं सामुदायिक विकास के कार्य कराने की जिम्मेदारी निगाही क्षेत्र को दी गई है। इस दायित्व निर्वहन में वाटर प्यूरीफायर लगाया गया है। समिति की अध्यक्ष नीरजा गोमास्ता ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को गंदे पानी के सेवन से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जानकारी देते हुए बच्चों से शुद्ध पेयजल के सेवन करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर समिति की मीणा वर्मा, रूबी गुप्ता, माधवी मिश्रा, कविता मोहन, अलका सिंह आदि थी।

chat bot
आपका साथी