बच्चों के मनपसंद कार्टून किरदार, अब स्कूल की दीवार पर

जागरण संवाददाता वैनी (सोनभद्र) जब जज्बे और जुनून के ब्रश नहा उठते हैं तब भावनाओं ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 03:07 AM (IST)
बच्चों के मनपसंद कार्टून किरदार, अब स्कूल की दीवार पर
बच्चों के मनपसंद कार्टून किरदार, अब स्कूल की दीवार पर

जागरण संवाददाता, वैनी (सोनभद्र) : जब जज्बे और जुनून के ब्रश नहा उठते हैं, तब भावनाओं के रंगों में तब दीवारें कैनवास हो उठतीं हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं कंपोजिट स्कूल चकया शिक्षा क्षेत्र नगवां की जहां के अध्यापकों ने लाकडाउन में मिले समय का सदुपयोग करते हुए स्कूल की दीवारों पर बच्चों के मनपसंद कार्टून किरदारों को चित्रित करने का काम किया है। इससे जहां एक ओर परिसर आकर्षित हो गया वहीं दूसरी ओर अब बच्चों के ठहराव में भी मदद मिलेगी। उनका मन लगेगा।

अध्यापक अरुण त्रिपाठी ने बताया कि वे तथा राधेश्याम पाल मिलकर पूरे मनोयोग से लगने पर दिन भर में में एक कार्टून बन पाता है। अब तक लगभग एक दर्जन कार्टून बन चुके हैं। बताते चलें कि कंपोजिट स्कूल चकया जनपद के सुदूर ब्लाक नगवां में स्थित है। यहां पर अध्यापकों के अभिनव प्रयासों के कारण नामांकन संख्या बढ़ती जा रही है। त्रिपाठी ने बताया कि विगत पांच वर्षों से लगातार नामांकन संख्या बढ़ रही है। बच्चों की उपस्थिति लगभग अस्सी प्रतिशत है तथा पठन-पाठन का स्तर उन्नयन प्रयास जारी है। शायद इन्हीं कारणों से आस पास के क्षेत्र में यह विद्यालय अभिभावकों की पहली पसंद बना हुआ है। सभी अध्यापक पूरी लगन से अपने कार्य मे लगे रहते हैं। दीवार पर बने कार्टून चित्रों के संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी नगवां अमित कुमार दुबे एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों की सराहना की है।

chat bot
आपका साथी