भरतनाट्यम से बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

नगर स्थित रामलीला मैदान के सभागार में गुरुवार को जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 09:38 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:10 AM (IST)
भरतनाट्यम से बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा
भरतनाट्यम से बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : नगर स्थित रामलीला मैदान के सभागार में गुरुवार को जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल ने किया। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त ब्लाकों से आए कलाकारों को मंच प्रदान किया गया है, ताकि वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें। इसमें लोकगीत विधा में राब‌र्ट्सगंज, चतरा, नगवां, म्योरपुर के बच्चों ने अपना हाथ अजमाया।

राब‌र्ट्सगंज स्थित आदर्श इंटर कालेज एवं आदिवासी इंटर कालेज सिल्थम की टीमों ने भरत नाट्यम, शास्त्रीय संगीत तथा तबला वादन में प्रतिभाग किया। लोकगीत विधा में म्योरपुर ब्लाक की टीम विजेता रही एवं आदिवासी इंटर कॉलेज चतरा की टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार लोकनृत्य में दुद्धी ब्लाक की टीम विजेता रही। सभी विजेताओं को जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता मंडल ने बताया कि यहां पर जो विजेता हुए हैं वह मंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसमें संतलाल यादव, डा. एके पौत्स्यान, डीपी सिंह, ओम प्रकाश त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह, विजय कुमार गौतम, सौरभ कान्त तिवारी, नितीश चतुर्वेदी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, महफूज अली खान आदि थे।

chat bot
आपका साथी