वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा

प्राथमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल गायघाट में धूमधाम से वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।प्रार्थना और राष्ट्रगान से शुरू हुए कार्यक्रम के दौरान अध्यापकों ने कई रोचक प्रसंग सुनाए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।बच्चों ने इस दौरान नृत्य संगीत के साथ नाटिकाओं के माध्यम से कई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Mar 2020 04:08 PM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2020 04:08 PM (IST)
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय गायघाट में शुक्रवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। प्रार्थना और राष्ट्रगान से शुरू हुए कार्यक्रम के दौरान अध्यापकों ने कई रोचक प्रसंग सुनाए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

बच्चों ने इस दौरान नृत्य संगीत के साथ नाटिकाओं के माध्यम से कई सामाजिक संदेश दिया। रजनी, रुचिका, आरती, रेखा और कृति ने चंदा ने पूछा तारों से.. गीत सुनाया। तत्पश्चात नाटिका के दौरान निखिल, प्रियांशु, भूपेंद्र, दनेट, रवि, विकास, पप्पू, हरगोविद एवं संजय ने शानदार अभिनय प्रस्तुत किया। उसके बाद लक्ष्मी, अंजलि एवं शिवानी ने चुनरी जयपुर से मंगवाई गीत प्रस्तुत किया। नृत्य के क्रम में देश मेरे देश तेरा कितना प्यारा नाम है पर जिया, प्रियंका, रोली, मानवी, विमला, मयंक, सीतांशु, आयुष, सुमेर, विकास, रामकिशन एवं झंकार ने प्रतिभाग किया। उसके बाद प्रियंका, विमला, जिया, मानवी, रोली, झंकार एवं अर्चना ने अच्छे बच्चे कभी न रोना गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा छम छम, स्कूल चले हम, कम लिटिल चिल्ड्रन गीत पर भी नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रभारी अनिल चौधरी, शिक्षामित्र नीलिमा सिंह, प्रेमनाथ, और इंग्लिश मीडियम के टीचर मनोज, अखिल, मोनिका और काफी संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बाद बच्चों को मिठाई व पकवान बांटा गया।

chat bot
आपका साथी