तालाब के पानी में खेल रहे बच्चे

क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से हर तबका परेशान है। क्रमश सूख रहे ताल-तलैया में बचे पानी में बच्चे जम कर लुत्फ उठा रहे हैं। कीचड़युक्त पानी में सने बच्चे का क्रिड़ा-कलरव अजीब नजर आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jun 2019 05:02 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jun 2019 05:02 PM (IST)
तालाब के पानी में खेल रहे बच्चे
तालाब के पानी में खेल रहे बच्चे

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से हर तबका परेशान है। क्रमश: सूख रहे ताल-तलैया में बचे पानी में बच्चे जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। कीचड़युक्त पानी में सने बच्चों की क्रीड़ा-कलरव अजीब नजर आ रहा है। कुछ बच्चे पानी में मछली होने का दावा करते हुए मछली पकड़ने का जमकर रिहर्सल करते हैं। सुबह में बच्चे कीचड़युक्त पानी में तैरने को भी सीखते हैं। काफी थक जाने के बाद बच्चे फ्रेश पानी से नहाकर अपने घर को जाते हैं। उन्हें भीषण गर्मी धूप-छांव का कोई असर नही पड़ता है। बच्चों के इन कारगुजारियों को देखने के लिए लोग वहां खड़े नजर आते हैं। बीना परियोजना आवासीय परिसर स्थित वृहद जलाश का 98 प्रतिशत हिस्सा सूख गया है। तालाब के गहरे स्थलों पर अभी कुछ पानी जमा है। उसी पानी में बच्चे जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी