रंगोली बनाकर बच्चों ने मनाया दीपोत्सव

जासं सोनभद्र नगवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पल्हारी द्वितीय में ब्लाक स्काउट मास्टर डा. बृजेश सिंह के निर्देशन में बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाई। कक्षा वार बालक बालिका वर्ग अलग-अलग रंगोली बनाकर दीपोत्सव का त्यौहार मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:12 PM (IST)
रंगोली बनाकर बच्चों ने मनाया दीपोत्सव
रंगोली बनाकर बच्चों ने मनाया दीपोत्सव

जासं, सोनभद्र : नगवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पल्हारी द्वितीय में ब्लाक स्काउट मास्टर डा. बृजेश सिंह  के निर्देशन में बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाई। कक्षा वार बालक बालिका वर्ग अलग-अलग रंगोली बनाकर दीपोत्सव का त्योहार मनाया। कक्षा पांच के छात्राओं की रंगोली को प्रथम, कक्षा चार बालक वर्ग द्वितीय तथा कक्षा दो बालक वर्ग तृतीय स्थान पर रहा। कक्षा छह बालक वर्ग रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, कक्षा सात बालिका वर्ग द्वितीय तथा कक्षा आठ बालक वर्ग तृतीय स्थान पर रहा। इस मौके पर जय प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में कौन लगाएगा शतक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा चार की कलावती शतक लगाकर पुरस्कार जीता। प्राथमिक विद्यालय घोरावल प्रथम (अंग्रेजी माध्यम) पर दीप बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चोपन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पड़रीपान में रंगोली व दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी