कार्यदायी संस्था की लेटलतीफी पर मुख्य अभियंता नाराज

अमवार में निर्माणाधीन कनहर सिचाई परियोजना के मुख्य बांध के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:23 PM (IST)
कार्यदायी संस्था की लेटलतीफी पर मुख्य अभियंता नाराज
कार्यदायी संस्था की लेटलतीफी पर मुख्य अभियंता नाराज

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : अमवार में निर्माणाधीन कनहर सिचाई परियोजना के मुख्य बांध के निर्माण में लेट लतीफी से मुख्य अभियंता हर प्रसाद का सब्र टूट गया। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वे यदि नहीं कर पा रहे हैं तो बता दें। अब कोई बहाना नहीं चलेगा। मार्च इंड तक गेट लगाने एवं स्लैब ढालने का कार्य हर हाल में पूर्ण करें। इसके साथ ही उन्होंने खंड तीन के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार को सख्त निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्था को तत्काल एक चेतावनी पत्र जारी करते हुए आगामी तीन माह के कार्य करने का ब्यौरा लिखित तौर पर लें। इसके साथ संस्था के अधिकारियों के साथ पाक्षिक बैठक कर कार्य प्रगति की बिदुवार समीक्षा करें।

रविवार को परियोजना के मुख्य अभियंता हर प्रसाद एवं अधीक्षण अभियंता सीमांत अग्रवाल के साथ अमवार पहुंचे। फील्ड हास्टल में मातहत अधिशासी, सहायक एवं अवर अभियंताओं के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा करने लगे। करीब घंटे भर की समीक्षा बैठक में पाया कि बीते माह के दौरे में बताए गए तमाम कार्यों में से किसी भी कार्य को पूरा नहीं किया गया था। इस पर मातहत अभियंताओं ने ठीकरा कंपनी पर फोड़ दिया। इस पर भड़के मुख्य अभियंता ने कार्यदायी संस्था के एजीएम पीवीएसएसआरके वर्मा, सत्यनारायण राजू के साथ प्रोजेक्ट मैनेजर की जमकर क्लास ली। नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हर बार उसी काम पर चर्चा करना ठीक नहीं है। आगामी दिनों में करने वाले कार्यवृत्ति का ब्योरा तिथिवार लिखित रूप से दें। लंबित कार्यों को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करें, जिससे बाई राकफिल का कार्य शुरू कराया जा सके। इसके पश्चात मुख्य अभियंता ने स्पिलवे एवं पत्थर पीचिग के कार्यों का जायजा लिया। अधिशासी अभियंता राम आशीष ने मिट्टी बांध पर चल रहे कार्यों में आ रही तकनीकी कारणों की जानकारी दी। पीचिग करने वाले कंपनी के पीएम संजय शर्मा ने बताया कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक पीचिग कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने इस पर संतोष जताते हुए कहा कि कार्य में किसी प्रकार की सुस्ती, लापरवाही या बहानेबाजी अब बर्दाश्त नहीं होगा। इसके अलावा अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए बनी टीम से भी सवाल जवाब कर बाधाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव, त्रिलोक नाथ झा, संजय गुप्ता, मृत्युंजय सिंह, बृजेश कुमार, मिथिलेश सिन्हा, राजीव रतन, हर गोविद सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी