लायंस क्लब का चार्टर नाइट व पदग्रहण समारोह संपन्न

लायंस क्लब राब‌र्ट्सगंज का 46वां चार्टर नाईट व पदग्रहण समारोह शुक्रवार की देर शाम लायंस भवन में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष डा. आरकेएस चौहान रहे। उन्होंने चार्टर सदस्यों हरीश अग्रवाल अशोक जालान सुमन लता अग्रवाल को शाल भेंट कर सम्मानित किया। नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:19 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:19 PM (IST)
लायंस क्लब का चार्टर नाइट व पदग्रहण समारोह संपन्न
लायंस क्लब का चार्टर नाइट व पदग्रहण समारोह संपन्न

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : लायंस क्लब राब‌र्ट्सगंज का 46वां चार्टर नाईट व पदग्रहण समारोह शुक्रवार की देर शाम लायंस भवन में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष डा. आरकेएस चौहान रहे। उन्होंने चार्टर सदस्यों हरीश अग्रवाल, अशोक जालान, सुमन लता अग्रवाल को शाल भेंट कर सम्मानित किया। नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने पांच नए सदस्यों को दीक्षा दिलाई। 10, 15, 25 व 45 वर्ष के सदस्यों के लिए आए पिन को देकर सम्मानित किया। कहा कि लायंस क्लब राब‌र्ट्सगंज डिस्ट्रिक्ट में ही नहीं बल्कि पूरे मंडल में अपने कीर्तिमान को स्थापित किया है। इसके लिए आज 45 साल के इतिहास में पहली बार विमल अग्रवाल को बेस्ट सचिव का एवार्ड मिला। बेस्ट जोन चेयरपर्सन, बेस्ट अध्यक्ष के लिए किशोरी सिंह, बेस्ट मीडिया कवरेज, बेस्ट ब्लड डोनेशन, बेस्ट कोषाध्यक्ष के लिए परमेश जैन को सम्मानित किया गया। पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब राब‌र्ट्सगंज विगत तीन वर्षों से बढ़-चढ़कर के सेवा कार्य कर रहा है। लगातार तीन वर्षों से टाप फाइव में है, जिसका उन्हें गौरव है। कार्यक्रम में लायन महिलाओं में सुमन लता अग्रवाल, रीता अग्रवाल, परमजीत कौर, निर्मला सिघल, शीला जैन, कल्पना केशरी, एकता चौहान, राधिका सिंह, आशु सिंह, सुनीता गुप्ता सदस्यों में कृष्णा सिंह, सुशील पाठक, सौरभ अग्रवाल, हितेश चौहान, विमल अग्रवाल, जय कुमार केसरी, घनश्याम दास सिघल, पुनीत जैन, अशोक गुप्ता, परमेश जैन, संगम गुप्ता, अमित जायसवाल, रमेश जायसवाल, अभय सिंह आदि रहे। पालीथिन को लेकर चलाया गया अभियान

जासं, ओबरा (सोनभद्र) : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पालीथीन प्रतिबंध पर नगर पंचायत द्वारा औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की गई। स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज कुमार के नेतृत्व में ओबरा बाजार के 50 दुकानों में छापेमारी की गई। कुल आठ दुकानों पर लगभग 465 ग्राम पालीथीन व थर्माकोल जब्त करते हुए कुल 5100 रुपये का जुर्माना किया गया। शेष प्रतिष्ठानों एवं दुकानों पर पालीथीन विनियमन, विक्रय व भण्डारण न करने हेतु चेतावनी दी गयी। अभियान में नगर पंचायत के लिपिक महेन्द्र प्रसाद, चन्द्रेश यादव, राजेश कुमार यादव, दिनेश यादव, मुजफ्फर अली एवं अनिल आदि कर्मचारी सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी